भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त उनके खातों में डाली गई. राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुपए की राशि जारी की. उन्होंने कहा कि ''मकर संक्रांति से पहले इस राशि के बहनों को मिलने से यह त्योहार उनके लिए सुखद और आनंददायी हो जायेगा.'' मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
हितग्राहियों को मिली पेंशन: डॉ. मोहन यादव ने ऐलान कि प्रदेश में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उत्सवों के रूप में मनाया जाएगा. इसकी शुरूआत इस बार मकर संक्रांति उत्सव से की गई है. अगले 7 दिनों तक प्रदेश में इसको लेकर अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे. कार्यक्रम में 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन और आर्थिक सहायता की राशि उनके खातों में डाली गई.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना: लाड़ली बहना योजना की किस्त उनके खातों में डालने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''सरकार राशि बांट रही है और कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. वे कहते हैं कि लाड़ली बहनों को अब पैसा नहीं दे सकते. अब दे दी तो कह रहे हैं कि अभी दे दी, लेकिन अगली बार राशि महिलाओं को नहीं देगी सरकार. लेकिन कांग्रेस कुछ भी कहते रहे, सरकार इसी तरह आगे काम करती रहेगी.''