भोपाल।सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद लगातार भू माफियाओं पर राजधानी पुलिस शिकंजा कसने में लग गई थी. उसके बाद असंगठित अपराधों में लिप्त लोगों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है. जिसमें पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जहां राजधानी के कोहेफिजा पुलिस ने 93 एकड़ जमीन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर तिलक हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा कब्जा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये स्कैम लगभग 500 करोड़ का है.
तिलक हाउसिंग सोसाइटी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 500 करोड़ का घोटाला आया सामने - धोखाधड़ी
राजधानी भोपाल में पुलिस ने तिलक हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर 93 एकड़ जमीन पर कब्जा करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राजधानी के एयरपोर्ट रोड पर तिलक हाउसिंग सोसाइटी ने एक युवक की 93 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज के आधार पर हथिया ली थी. जिसके बाद उस पर प्लॉटिंग काटकर लोगों को मकान बेच दिए. वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा- 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच करने के बाद सही पाया.
वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इसमें 14 आरोपी बनाए हैं. जिसमें से कुछ आरोपियों की मौत हो गई है तो कुछ जिले से फरार हो गए हैं. यह स्कैम लगभग 500 करोड़ का स्कैम है, जिसमें और भी लोगों को जांच करके पकड़ा जाएगा.