Bhopal Khelo India: फुटबॉल में मध्यप्रदेश को पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी सम्मानित - एमपी को पदक दिलाने वाली खिलाड़ी सम्मानित
खेलो इंडिया टूर्नामेंट में भोपाल के टीटी नगर फुटबॉल अकादमी की दो खिलाड़ियों ने भी बेहतर परफॉर्मेंस किया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों का सम्मान भोपाल में किया गया. इस टूर्नामेंट में पहली बार मध्यप्रदेश की गर्ल्स फुटबॉल टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था.
फुटबॉल में मध्यप्रदेश को पदक दिलाने वाली महिला खिलाड़ी सम्मानित
By
Published : Feb 25, 2023, 10:56 PM IST
भोपाल। खेलो इंडिया में कांस्य पदक जीतने वाली अम्बिका और अक्षिता यादव का सम्मान किया गया. टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण के जॉइंट डायरेक्टर बीएस यादव ने खेलो इंडिया बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश को फुटबॉल में पहला पदक दिलाने का इतिहास रचने वाली टीम की खिलाड़ी अम्बिका और अक्षिता यादव को सम्मानित किया. इन्हें फुटबॉल, फुटबॉल शूज, टीशर्ट, कैप, और ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया.
अधिकारियों के सामने पेश की गई ट्रॉफीःटीटी नगर स्टेडियम की तीसरी खिलाड़ी मोनिशा अंडर-17 बालिका वर्ग की इंडिया कैंप की ट्रायल हेतु इंदौर में होने के कारण इस सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाई है. इस अवसर पर मैनेजर देवेंद्र प्रताप सिंह एवं कोच शालिनी सिंह ने खेलो इंडिया 2023 में मध्यप्रदेश फुटबॉल बालिका वर्ग की टीम को प्राप्त हुई सेकेंड रनरअप ट्रॉफी खेल एवं युवा कल्याण के संयुक्त संचालक बीएस यादव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके उपाध्याय, मुख्य फुटबॉल प्रशिक्षक जेपी सिंह को प्रस्तुत की. ये तीनों खिलाड़ी टीटी नगर स्टेडियम में जेपी सिंह और देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में ट्रेंनिग कर रही हैं.
अक्षिता को बचपन से ही फुटबॉल पसंद था
अक्षिता को बचपन से ही फुटबॉल पसंद थाःअक्षिता ने बताया कि उनका लगाव बचपन से ही फुटबॉल खेल में था. अधिकतर फुटबॉल में पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं,लेकिन उनको शुरू से ही इस खेल में शौक था. ऐसे में उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम को हासिल किया. वह कहती है कि थोड़ा और बेहतर परफॉर्मेंस करते तो निश्चित ही मध्यप्रदेश फाइनल में पहुंचकर गोल्ड अपने नाम करती. वहीं अंबिका बताती हैं कि उनको रोनाल्डो और मेसी दोनों ही खिलाड़ी पसंद है. वह इनकी तरह नाम कमाना चाहती हैं.आगे चलकर मध्यप्रदेश और भारत देश का नाम रोशन करना चाहती हैं.
Must Read: खेलो इंडिया की अन्य खबरें यहां पढ़ें...
लड़कियां भी अब किसी से पीछे नहींः अंबिका का कहना है कि भले ही फुटबॉल को पुरुषों का खेल कहा जाता हो, लेकिन आज के समय में हर खेल में लड़कियां भी आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश ने इस बार इस मुकाम को हासिल किया है. जिसका वह हिस्सा बनीं है. उनके लिए गर्व की बात है. इन खिलाड़ियों को टीटी नगर स्टेडियम में ट्रेनिंग देने वाले कोच जेपी सिंह का कहना है मध्यप्रदेश की खिलाड़ियों ने जिस तरह से पहली बार खेलो इंडिया टूर्नामेंट में प्रदेश को पदक दिलाया है.यह निश्चित ही गौरव की बात है.