मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Khelo India आयोजन के दौरान खिलाड़ियों को सेना ने शस्त्रों की जानकारी दी

खेलो इंडिया में खिलाड़ियों को सेना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शस्त्र दर्शाए जा रहे हैं. इसे देखकर खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित हैं. सेना के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बारीकी से हथियारों के बारे में जानकारी दी.

army informed players about weapons
खिलाड़ियों को सेना ने शस्त्रों की जानकारी दी

By

Published : Feb 3, 2023, 12:55 AM IST

खिलाड़ियों को सेना ने शस्त्रों की जानकारी दी

भोपाल।सेना के जवान हमेशा फिट होते हैं. ऐसे में खेलों से जुड़े लोग ज्यादातर सेना में जाने की तैयारी करते हैं. दौड़-कूद के साथ ही शारीरिक अभ्यास सेना का महत्वपूर्ण अंग होता है. इसलिए खेलो से जुड़े खिलाड़ी सेना में जाना पसंद भी करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह इससे नहीं जुड़ पाते. ऐसे में सेना के प्रति जुड़ाव और उसमें कैसे भर्ती हों, इसकी जानकारी देने के लिए भारतीय सेना की ओर से एक प्रयास किया गया है. भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सेना ने भी अपने शस्त्रों के माध्यम से एक कियोस्क खिलाड़ियों के लिए लगाया है.

कई गन और रॉकेट लॉन्चर प्रदर्शित :कियोस्क में सेना की ओर से कई गन और रॉकेट लॉन्चर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. जिसको यहां आए बच्चे और खिलाड़ी इसे देख सकें और सेना के प्रति उनका आकर्षण बढ़ सके. इस कियोस्क में खिलाड़ियों को जानकारी देने वाले सेना के अधिकारी ने बताया कि सेना का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से जो भी खिलाड़ी देशभर से यहां आए हैं, वह अपनी सेना को समझ सकें और उससे जुड़ सकें. हाल ही में अग्निवीर जैसी परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में सेना से जुड़ने का कई विकल्प खिलाड़ी और बच्चों के पास हैं.

Khelo India Youth Games 4 खेलों की मेजबानी जबलपुर को मिली, खो-खो में दिखा रोमांचक मुकाबला

सेना के अधिकारियों ने दी जानकारी :सेना के अधिकारी ने बताया कि जानकारी के अभाव में उन्हें इसकी पूरी नॉलेज नहीं होती. ऐसे में यहां पर उन्हें हर प्रकार की नॉलेज दी जा रही है. साथ ही वेपंस के बारे में भी बताया जा रहा है. इस दौरान यहां मौजूद खिलाड़ियों ने भी इन भारतीय शस्त्रों के बारे में समझा. उनका कहना था कि इसके माध्यम से आसानी से अपनी सेना को समझने का मौका मिल पा रहा है. वे बताते हैं कि आगे चलकर ये भी सेना में भर्ती होंगे. भोपाल की टीटी नगर स्टेडियम में इस कियोस्को को लगाया गया है. जिसमें कई वेपंस बच्चों को और खिलाड़ियों को देखने के लिए रखे गए हैं. इनमें रॉकेट लॉन्चर, शॉर्ट राइफल, गन, मशीन गन के साथ ही एलजी गन हैं. ये सभी वेपंस सेना में उपयोग होते हैं और इन्हें देखने और सेना से जुड़ने का ये अच्छा माध्यम साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details