भोपाल।सेना के जवान हमेशा फिट होते हैं. ऐसे में खेलों से जुड़े लोग ज्यादातर सेना में जाने की तैयारी करते हैं. दौड़-कूद के साथ ही शारीरिक अभ्यास सेना का महत्वपूर्ण अंग होता है. इसलिए खेलो से जुड़े खिलाड़ी सेना में जाना पसंद भी करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह इससे नहीं जुड़ पाते. ऐसे में सेना के प्रति जुड़ाव और उसमें कैसे भर्ती हों, इसकी जानकारी देने के लिए भारतीय सेना की ओर से एक प्रयास किया गया है. भोपाल में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सेना ने भी अपने शस्त्रों के माध्यम से एक कियोस्क खिलाड़ियों के लिए लगाया है.
कई गन और रॉकेट लॉन्चर प्रदर्शित :कियोस्क में सेना की ओर से कई गन और रॉकेट लॉन्चर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. जिसको यहां आए बच्चे और खिलाड़ी इसे देख सकें और सेना के प्रति उनका आकर्षण बढ़ सके. इस कियोस्क में खिलाड़ियों को जानकारी देने वाले सेना के अधिकारी ने बताया कि सेना का उद्देश्य है कि इसके माध्यम से जो भी खिलाड़ी देशभर से यहां आए हैं, वह अपनी सेना को समझ सकें और उससे जुड़ सकें. हाल ही में अग्निवीर जैसी परीक्षाएं भी चल रही हैं. ऐसे में सेना से जुड़ने का कई विकल्प खिलाड़ी और बच्चों के पास हैं.