भोपाल।स्वामी विवेकानन्द की जयंती के मौके पर बीजेपी ने युवाओं को जोड़ने के लिए खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम शुरू किया है (khelega MP Campaign), युवा दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा हर विधानसभा में खेलो की प्रतियोगिता आयोजित करेगा. अलग अलग ट्रेडिशनल गेम्स से लेकर सभी तरह के खेलों को 230 विधानसभाओ में खेला जाएगा. इस तरह बीजेपी की युवा विंग युवाओं को जोड़ेगी. पार्टी का लक्ष्य ये हैं कि युवाओं को गेम्स के साथ जोड़कर उन्हें बीजेपी की विचारधारा से जोड़ा जाए, जिससे सत्ताधारी पार्टी को एक बड़े वर्ग का वोट मिल सके.
क्या है बीजेपी युवा मोर्चा की योजना: दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर प्रदेश में युवा नीति लागू करने का ऐलान किया. जिसके लिए बीजेपी ने मंडल स्तर पर, विधानसभा स्तर पर युवाओं से संवाद कर जिले से युवाओं के सुझाव प्रदेश को भेजे थे. प्रदेश भर से युवाओं से संवाद और उनके सुझाव के आधार पर प्रदेश की युवा का ऐलान किया. इसके साथ ही 5 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान चला. पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से मंडल स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन विवेकानंद जयंती से शुरू किया गया है. पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, कुश्ती जैसे आयोजन गांव गांव किए जायेंगे.