मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

khelega MP Campaign: खेलो के सहारे युवाओं को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ेगी पार्टी, युवा वोट बैंक पर नजर - VD Sharma participated in marathon

बीजेपी युवा मोर्चा ने युवा दिवस पर 'खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान' का आगाज किया. यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा. अभियान के तहत मैराथन यंग इंडिया, रन मैराथन की शुरुआत हुई. युवा मोर्चा ने उनके 1070 मंडलों में मैराथन दौड़ी.

BJP will connect youth
मैराथन में वीडी शर्मा भी हुए शामिल

By

Published : Jan 13, 2023, 8:55 AM IST

खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत

भोपाल।स्वामी विवेकानन्द की जयंती के मौके पर बीजेपी ने युवाओं को जोड़ने के लिए खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम शुरू किया है (khelega MP Campaign), युवा दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा हर विधानसभा में खेलो की प्रतियोगिता आयोजित करेगा. अलग अलग ट्रेडिशनल गेम्स से लेकर सभी तरह के खेलों को 230 विधानसभाओ में खेला जाएगा. इस तरह बीजेपी की युवा विंग युवाओं को जोड़ेगी. पार्टी का लक्ष्य ये हैं कि युवाओं को गेम्स के साथ जोड़कर उन्हें बीजेपी की विचारधारा से जोड़ा जाए, जिससे सत्ताधारी पार्टी को एक बड़े वर्ग का वोट मिल सके.

मैराथन में वीडी शर्मा भी हुए शामिल

क्या है बीजेपी युवा मोर्चा की योजना: दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर प्रदेश में युवा नीति लागू करने का ऐलान किया. जिसके लिए बीजेपी ने मंडल स्तर पर, विधानसभा स्तर पर युवाओं से संवाद कर जिले से युवाओं के सुझाव प्रदेश को भेजे थे. प्रदेश भर से युवाओं से संवाद और उनके सुझाव के आधार पर प्रदेश की युवा का ऐलान किया. इसके साथ ही 5 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान चला. पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से मंडल स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न खेलों का आयोजन विवेकानंद जयंती से शुरू किया गया है. पारंपरिक खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, कुश्ती जैसे आयोजन गांव गांव किए जायेंगे.

खेलेगा मध्यप्रदेश, सरकार का टार्गेट BJP करेगी पूरा, पार्टी सिखाएगी बच्चों को गली मुहल्ले में गिल्ली-डंडा खेलना

युवा मोर्चा का ‘खेलेगा मध्यप्रदेश’ अभियान शुरू:पारंपरिक खेल सतोलिया (पिड्डु), रस्साकसी, कलाई कुश्ती की भी प्रतियोगिताएं होंगी, भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक ‘खेलेगा मध्यप्रदेश’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल (फुटसाल), कुश्ती, सतोलिया-पिड्डू, रस्सा कसी, कलाई की कुश्ती, साईकिलिंग सहित खेल आयोजित होंगे.

खेलेगा मध्यप्रदेश’ अभियान की विशेष बातें

  • 31 जनवरी तक इस प्रकार चलेगा अभियान.
  • 14 से 20 जनवरी तक प्रत्येक मंडल केंद्रों पर पंचायत व वार्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
  • 21 से 24 जनवरी तक मंडल स्तर पर विजेता टीमों का विधानसभा स्तर पर मुकाबला होगा.
  • 25 से 27 जनवरी तक जिला स्तर पर विधानसभा स्तर की विजेता टीमों का जिला केंद्रों पर मुकाबला होगा.
  • जिले के विजेता टीमों को ई-सर्टिफिकेट, ट्रेक सूट एवं शील्ड से सम्मानित किया जाएगा.
  • 29 से 31 जनवरी के बीच इंदौर या भोपाल में आयोजित होगा जिसमें सभी जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details