भोपाल।रायसेन शहर के काजी जहीरउद्दीन ने प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील पर गंभीर आरोप लगाए हैं. काजी जहीरूद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री आरिफ अकील पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मंत्री से जान का खतरा है. हालांकि मंत्री आरिफ अकील ने आरोपों का खंडन किया है.
काजी जहीरउद्दीन ने मंत्री आरिफ अकील से बताया जान को खतरा, कहा- दी जा रही हत्या की धमकी
रायसेन शहर के काजी जहीरउद्दीन ने प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील से अपनी जान को खतरा बताया है.
काजी जहीरउद्दीन ने कहा कि मंत्री आरिफ अकील और उनके रिश्तेदार उन्हें लगातार ना केवल परेशान कर रहे हैं बल्कि धमकियां भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2005 में जब बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने रायसेन जिले की काजियात कार्यालय बनाया और निकाह कराने का अधिकार दिया था. तब से रायसेन जिले के 20 निकाह काजी रायसेन काजीयात के अंतर्गत आते थे.
आरिफ अकील के मंत्री बनने के बाद जिले के सभी निकाह काजियों से कहा जा रहा है कि वह भोपाल जाकर निकाह रजिस्ट्रेशन करवाएं. मसाजिद कमेटी द्वारा दिए गए उनके स्टाफ को भी भोपाल ऑफिस में अटैच कर दिया गया है, उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के रिश्तेदार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.