भोपाल। नीट की पीजी काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर देशभर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. मध्यप्रदेश में भी जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर इस देशव्यापी हड़ताल के समर्थन किया है. हड़ताल के चौथे दिन गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने ब्लड डोनेट किया. उनका कहना था कि यह ब्लड हमीदिया में आ रहे मरीजों के काम आएगा. लेकिन इन्होंने साफ किया कि मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल-नीट काउंसलिंग की मांग, प्रदर्शन के दौरान ब्लड डोनेशन
एमपी में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. नीट काउंसिलिंग की मांग को लेकर ये प्रदर्शन देशभर में हो रहा है. वहीं भोपाल में हड़ताल के दौरान डॉक्टर्स ने ब्लड डोनेट किया.
हड़ताल का चौथा दिन
गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर अपनी हड़ताल चौथे दिन भी जारी रखी. देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में भोपाल में भी सभी डॉक्टर नीट काउंसलिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.दरअसल नीट पीजी की काउंसलिंग में हो रहे विलंब की वजह से पीजी छात्रों की पिछले 6 महीने से कमी हो रही है, जिसकी वजह से मौजूदा जूनियर डॉक्टर्स पर अत्याधिक कार्यभार बढ़ चुका है. इसकी वजह से पूरे देश में जूनियर डॉक्टर्स को दोगुना काम करना पड़ रहा है. जिससे ना सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, बल्कि मरीजों को भी बराबर इलाज नहीं मिल पा रहा है. हड़ताल के दौरान मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स ने भी रूटीन सर्विसेस (ओपीडी एवं ओटी) बंद रखी.
हड़ताल के दौरान ब्लड डोनेशन (blood donation during protest)
हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने यहां ब्लड डोनेशन भी किया. उनका कहना था कि यह ब्लड गरीब मरीजों के काम आएगा. बता दें कि एक ओर देश भर में कोविड की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, और लगातार संक्रमण के मरीज भी मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश भर में पीजी स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं.