भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का वो बयान याद कीजिए जिसमें उन्होने कहा था 'बहुत विनम्रता से कह रहा हूं अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली जाने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा.'' तो नतीजे आने के बाद एमपी के चाहे जितने नेताओं ने दिल्ली दौड़ लगाई हो शिवराज दिल्ली नहीं गए. अब दिल्ली जा रहे हैं तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर. माना जा रहा है कि शिवराज को उनकी नाराजगी के चलते दिल्ली बुलाया जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात में उन्हें राष्ट्रीय संगठन में बड़ी जवाबदारी भी ऑफर की जा सकती है.
तो आखिर दिल्ली जा रहे हैं शिवराज..लेकिन बुलावे पर:चुनाव नतीजे आने के बाद एमपी के तकरीबन हर बड़े नेता ने बधाईयों और मुलाकात के लिए दिल्ली का रुख किया, सिवाय शिवराज सिंह चौहान के. मीडिया से चर्चा के में शिवराज सिंह चौहान ने ये बयान भी दे दिया था कि वे कुछ मांगने तो नहीं जाएंगे. एमपी में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद से दिग्गज नेताओं में अकेले हैं शिवराज जो दिल्ली नहीं गए थे. लिहाजा माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुला ही लिया. पहले सोमवार शाम ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम था लेकिन अब शिवराज मंगलवार सुबह जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.