भोपाल। एमपी में कांग्रेस इस बार के चुनाव में आक्रामक मोड में आ गई है. कांग्रेस धार वाले नेताओं को आगे कर रही है. यही वजह है कि सदन से लेकर सड़क तक शिवराज सरकार की नाक में दम करते रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को फिर एक बार कांग्रेस में बड़ी जवाबदारी दी है. जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कैम्पेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ये आदेश जारी किया.
चुनावी साल में जीतू को बड़ी जवाबदारी:इस साल की शुरुआत में चुनाव के मद्देनजर वर्किंग प्रसिडेंट बनाए गए जीतू पटवारी पर बीच चुनाव में कांग्रस ने बड़ा भरोसा जताया है. जीतू पटवारी को कैम्पेन कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जीतू पटवारी कांग्रेस के उन नेताओँ में शुमार हैं जिन्होने 'एकला चलो रे' के अंदाज में भी बीजेपी के खिलाफ हमले और सरकार से लड़ाई जारी रखी है. जीतू पटवारी का बीते पांच साल का राजनीतिक रिकार्ड कहता है कि सदन से लेकर सड़क तक विपक्षी दल के एक नेता बतौर वे लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर रहे हैं.