मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News जीजा करता रहा साली का शारीरिक शोषण, शादी तुड़वा दी तो युवती ने कराई रेप की FIR - रेप की एफआईआर

भोपाल में पढ़ाई करने के लिए आई छात्रा के हालचाल पूछने के लिए उसका जीजा आता रहता था. इसी दौरान नौ महीने पहले जीजा ने छात्रा के साथ ज्यादती की और उसके बाद वह लगातार उसका शारीरिक शोषण (Jija physically abusing saali) कर रहा था. पिछले दिनों जब उसने उसकी शादी भी तुड़वा दी तो युवती ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News
जीजा ने करता रहा साली का शारीरिक शोषण

By

Published : Nov 22, 2022, 5:18 PM IST

भोपाल।कोलार थाना प्रभारी चंद्रकान्त पटेल ने बताया कि कोलार थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती मूलतः सिंगरोली जिले की रहने वाली है. पढ़ाई करने के लिए वह भोपाल आई थी. उसने एक फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन लिया था. भोपाल के कोलार इलाके में किराए का रूम दिलाने व अन्य कार्य के लिए उसका जीजा सिंगरोली से भोपाल आया था. इसके बाद वह युवती को देखने और उसके हालचाल जानने के लिए अक्सर भोपाल आने लगा.

प्यार में बदली दोस्ती, 7 जन्मों की कसमें और शादी का झांसा देकर तीन साल तक बलात्कार, आरोपी अब पहुंचा जेल

शादी तय हुई तो जीजा ने रची साजिश :बीते फरवरी माह में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने युवती को शादी का झांसा दिया. उसने कहा कि मैं तुम्हारी बहन को छोड़कर तुमसे शादी कर लूंगा. इसके बाद जब भी वह भोपाल आता तो युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. पिछले दिनों युवती के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी और यह बात जब जीजा को पता चली तो उसने लड़के के घर वालों को कुछ बातें बताकर शादी तुड़वा दी. इसके बाद उसने युवती से शादी करने से भी मना कर दिया. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details