भोपाल।मध्यप्रदेश के भोपाल और जबलपुर के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी. 10 अक्टूबर यानी मंगलवार से ये अहम ट्रेन रीवा तक जाएगी. इससे रीवा के साथ ही आसपास के जिलों में खुशी की लहर है. अब विंध्यवासियों के लिए रीवा से जबलपुर और भोपाल तक का सफर आसान हो जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों के समय की भी बचत होगी. बता दें कि अभी भोपाल से रीवा व रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल एक्सप्रेस पर भारी प्रेशर रहता है. इसके साथ ही ये ट्रेन से वन नाइट जर्नी करनी पड़ती है. Vande Bharat Bhopal To Rewa
ये रहेगा टाइमटेबल :रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से ये ट्रेन पहले जबलपुर जाएगी. इसके बाद कटनी-सतना होते हुए रीवा जाएगी. इसी प्रकार रीवा से सतना, कटनी होते हुए ये ट्रेन जबलपुर जाएगी. उसके बाद भोपाल पहुंचेगी. नए टाइम टेबल के अनुसार ये ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे रीवा स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन सतना, मैहर, कटनी होकर जबलपुर सुबह पौने 9 बजे पहुंचेगी. जबलपुर में 10 मिनट का हॉल्ट होगा. इसके बाद ये ट्रेन रानी कमलापति के लिए रवाना हो जाएगी. खास बात ये है कि ट्रेन रीवा से जबलपुर का सफर केवल सवा तीन घंटे में पूरा कर लेगी. सामान्य ट्रेनों को अभी इस दूरी को तय करने में करीब 5 घंटे लगे जाते हैं. Vande Bharat Bhopal To Rewa