मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vande Bharat Bhopal To Rewa: विंध्य के लिए बड़ी सौगात..भोपाल से जबलपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी - वंदे भारत को जबलपुर से रीवा तक बढ़ाया

रेलवे ने विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी है. भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब रीवा तक जाएगी. इसका रूट व समय रेलव ने जारी किया है. रेलवे के इस निर्णय से रीवा व आसपास के जिलों के लिए भोपाल तक का सफर अब आसान हो जाएगा. Vande Bharat Bhopal To Rewa

Vande Bharat Bhopal To Rewa
भोपाल से जबलपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:00 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के भोपाल और जबलपुर के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक जाएगी. 10 अक्टूबर यानी मंगलवार से ये अहम ट्रेन रीवा तक जाएगी. इससे रीवा के साथ ही आसपास के जिलों में खुशी की लहर है. अब विंध्यवासियों के लिए रीवा से जबलपुर और भोपाल तक का सफर आसान हो जाएगा. इसके साथ ही यात्रियों के समय की भी बचत होगी. बता दें कि अभी भोपाल से रीवा व रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल एक्सप्रेस पर भारी प्रेशर रहता है. इसके साथ ही ये ट्रेन से वन नाइट जर्नी करनी पड़ती है. Vande Bharat Bhopal To Rewa

ये रहेगा टाइमटेबल :रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से ये ट्रेन पहले जबलपुर जाएगी. इसके बाद कटनी-सतना होते हुए रीवा जाएगी. इसी प्रकार रीवा से सतना, कटनी होते हुए ये ट्रेन जबलपुर जाएगी. उसके बाद भोपाल पहुंचेगी. नए टाइम टेबल के अनुसार ये ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे रीवा स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन सतना, मैहर, कटनी होकर जबलपुर सुबह पौने 9 बजे पहुंचेगी. जबलपुर में 10 मिनट का हॉल्ट होगा. इसके बाद ये ट्रेन रानी कमलापति के लिए रवाना हो जाएगी. खास बात ये है कि ट्रेन रीवा से जबलपुर का सफर केवल सवा तीन घंटे में पूरा कर लेगी. सामान्य ट्रेनों को अभी इस दूरी को तय करने में करीब 5 घंटे लगे जाते हैं. Vande Bharat Bhopal To Rewa

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर से रीवा तक बढ़ाया :जबलपुर से रवाना होकर वंदे भारत ट्रेन दोपहर डेढ़ बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. यहां पर करीब दो घंटे का हॉल्ट लेकर यही ट्रेन साढ़े 3 बजे रीवा के लिए वाया जबलपुर रवाना होगी. रात्रि 8.10 पर जबलपुर ये ट्रेन पहुंचेगी. जबलपुर में केवल 10 मिनट का हॉल्ट लेकर ये ट्रेन रीवा के लिए रवाना होगी और रात साढ़े 11 बजे रीवा पहुंचेगी. रेलवे के अनुसार ट्रेन की गति को भी थोड़ा बढ़ाया जाएगा. जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने कुछ समय पहले इस ट्रेन का रूट, समय और सुविधा को लेकर सर्वे कराया था. उसी के बाद ये निर्णय लिया गया. Vande Bharat Bhopal To Rewa

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details