भोपाल।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां आयकर विभाग द्वारा आज राजधानी भोपाल में शराब कारोबार से जुड़ी हुई कंपनी सोम डिस्लरी ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ आज सुबह 6:00 बजे रेड डाली है. प्रदेश में भोपाल ही नहीं अन्य जगहों पर जहां भी सोम ग्रुप ऑफिस है, या फैक्ट्रियां हैं, सभी जगह पर एक साथ कार्रवाई की गई है. देश में 5 राज्यों के लगभग 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
भोपाल, इंदौर समेत छत्तीसगढ़ में कार्रवाई:मध्य प्रदेश में शराब के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी कंपनी सोम ग्रुप पर आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की जा रही है, जानकारी के अनुसार भोपाल के शाहपुर थाना क्षेत्र सहित इंदौर, जबलपुर और छत्तीसगढ़ के रायसेन इन जगहों पर भी सोम ग्रुप के कार्यालय में आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. फिलहाल आयकर विभाग की टीम सर्चिंग जारी है.