मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के ISBT ई-बाइक चार्जिंग स्टेशन पर लगी आग, 50 ई-बाइक्स और 150 चार्टर्ड साइकिलें जलकर खाक

भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बने ई-बाइक चार्जिंग स्टेशन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस घटना में 50 ई-बाइक्स और करीब सवा सौ चार्टर्ड साइकिलें जलकर खाक हो गईं. वहीं शिवपुरी में अज्ञात लोगों ने टाटा मैजिक में आग लगा दी.

bhopal isbt ebike charging station broke fire
भोपाल के आईएसबीटी ईबाइक चार्जिंग स्टेशन में लगी आग

By

Published : Apr 9, 2023, 1:58 PM IST

भोपाल के आईएसबीटी ईबाइक चार्जिंग स्टेशन में लगी आग

भोपाल/शिवपुरी।राजधानी में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा है कि भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड पर बने ई-बाइक चार्जिंग स्टेशन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसके चलते वहां रखी बड़ी संख्या में ई-बाइक्स और साइकिल जलकर खाक हो गई. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां पर ई-बाइक्स का मेंटेनेंस और चार्जिंग का काम रात के समय किया जाता है. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं शिवपुरी में अज्ञात लोगों ने घर बाहर खड़ी टाटा मैजिक में आग लगा दी, इससे पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई.

अज्ञात लोगों ने टाटा मैजिक में लगाई आग

आईएसबीटी बस अड्डे पर लगी आग: भोपाल के अंतरराज्यीय बस अड्डे आईएसबीटी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही ई-बाइक्स चार्जिंग स्टेशन में चार्ज की जा रही थी, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से वहां आग लग गई. पास ही में चार्टड साइकिल का गोडाउन भी मौजूद है. इस आग की चपेट में आने से 50 ई-बाइक्स और करीब 150 चार्टर्ड साइकिलें जलकर खाक हो गईं. आग लगभग रात 2 से 3 बजे के बीच लगी थी, जिसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. दमकलों ने 2 से 3 घंटे में इस आग पर काबू पाया. आईएसबीटी में लगी इस आग में नुकसान की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन अगर समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये खबरें भी पढ़ें...

अज्ञात लोगों ने टाटा मैजिक में लगाई आग:शिवपुरी के कोलारस विधानसभा के बीजरी गांव में घर के बाहर खड़ी टाटा मैजिक सवारी वाहन में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, आगजनी की शिकायत गाड़ी मालिक ने थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. मिली जानकरी के अनुसार टाटा मैजिक मालिक वीर सिंह यादव (40) ने पुलिस को बताया कि "मेरे परिवार में 10 अप्रैल को एक फंक्शन था, जिसकी वजह से मैंने मेरे सवारी वाहन को 8 अप्रैल को विनोद दांगी के घर के बाहर खड़ा कर दिया था. इसके बाद 8 अप्रैल की रात वाहन में आग लग गई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details