मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से UNLOCK हुआ भोपाल, घटा पुलिस बल

राजधानी भोपाल पूरी तरह से अनलॉक (UNLOCK ) हो गया है. जिसके चलते अब पुलिस भी तैयार हो गई है और चेकिंग पॉइंट विभिन्न जगह लगाए गए हैं.

bhopal
भोपाल

By

Published : Jun 10, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:07 PM IST

भोपाल। गुरुवार से भोपाल पूरी तरह से अनलॉक (UNLOCK ) हो गया है. जिसके चलते अब पुलिस भी तैयार हो गई है और चेकिंग पॉइंट विभिन्न जगह लगाए गए हैं. लॉकडाउन (LOCKDOWN) के दौरान सड़कों पर 2400 पुलिस बल तैनात था. उसे घटाकर अब 15 सौ कर दिया गया है. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से फरार अपराधी और पूर्व में घटे अपराधों के आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को काम के लिए लगा दिया गया है.

UNLOCK हुआ भोपाल

Super-22 रोकेंगी COVID की तीसरी लहर! अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां

अलग-अलग समय पर लगाए जाएंगे ट्रैफिक

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि अलग-अलग जगह पर चेकिंग पॉइंट अलग-अलग समय पर लगाए जाएंगे और लोगों की चेकिंग की जाएगी. इस दौरान पंद्रह सौ पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे और चेकिंग करेंगे. शहर के अंदर लगभग 90 जगह पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं और आउटर में लगभग 15 चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. इस तरह 105 जगह पर चेकिंग पॉइंट की लगाए गए हैं और वहां पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिसमें ट्रैफिक और थाना दोनों का बल मौजूद है. कुछ बल एसएफ से भी लिया गया है. अब मास्क के साथ हेलमेट भी जरूरी है. और जो हेलमेट नहीं लगाया, गाउन पर भी चालान किया जाएगा, बीच में हेलमेट लगाने को लेकर ढील दी गई थी.

पुलिस बल

बंद सिग्नल भी हुए चालू

कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में अधिकतर सिग्नल बंद हो गए थे. क्योंकि ट्रैफिक का वॉल्यूम कम हो गया था और सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं में ही लोगों को आने जाने की इजाजत थी. इसको लेकर ट्रैफिक सिग्नल बंद हो गए थे और सभी जगह के सिग्नल अपने अनुसार आने जाने के लिए चालू थे लेकिन अब ट्रैफिक वॉल्यूम बढ़िया है. जिसके चलते शहर भर के बंद सिग्नल को भी चालू कर दिया गया है और पुरवा अनुसार व्यवस्था कर दी गई है. राजधानी भोपाल में सोमवार की सुबह 6:00 बजे से शनिवार की शाम 8:00 बजे तक जारी रहेगा फौरन प्रतिदिन रात 8:00 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा, जिसका लोगों को पालन करना होगा.

Last Updated : Jun 10, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details