मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेड जोन में राजधानी, लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए प्रशासन तैयार - भोपाल

राजधानी भोपाल कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से फिलहाल रेड जोन में है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

Bhopal is in Red Zone
Red Zone में राजधानी

By

Published : May 3, 2020, 2:04 PM IST

भोपाल। रविवार लॉकडाउन 2.0 का आखिरी दिन है. 4 मई से अगले 2 हफ्ते तक तीसरे चरण के लॉकडाउन की शुरुआत होने जा रही है, जो 17 मई तक चलेगा. वहीं तीसरे चरण के लॉकडाउन में कई तरह की केंद्र सरकार की तरफ से छूट भी दी गई है. देश के सभी जिलों को तीन कैटेगरी जोन में बांटा गया है. जिसमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन है. जहां राजधानी भोपाल रेड जोन में है क्योंकि यहां पर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं.

रेड जोन में राजधानी, तीसरे चरण की तैयारी

वहीं राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में राजधानी में मरीजों की संख्या कम हुई है. साथ ही कोरोना वायरस मरीज ज्यादा ठीक हुए हैं, मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. स्थानीय प्रशासन और सरकार की अब यही कोशिश है कि अगले 14 दिन के अंदर कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े भोपाल की जनता से अपील कर रहे हैं कि 14 दिन की और जंग लड़कर, कोरोना वायरस को हराने में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details