मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP जल आपूर्ति और कचरा प्रबंधन के नाम पर हर माह टैक्स में 500 रुपए तक बढ़ोत्तरी के निर्देश - जल आपूर्ति और कचरा प्रबंधन

मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में जल आपूर्ति और कचरा प्रबंधन के नाम पर प्रदेश के लोगों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने की (Increase tax water supply waste management) तैयारी की जा रही है. नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी निकायों को पत्र भेजकर उपभोक्ता प्रभार की दरें तय करने के निर्देश दिए हैं. विभाग की कोशिश है कि जल प्रदाय और कचरा प्रबंधन में होने वाले खर्च की शत-प्रतिशत वसूली जनता से की जाए. यदि ऐसा हुआ तो लोगों को हर माह पानी और कचरा प्रबंधन के नाम पर हर माह 500 रुपए तक (Tax up to Rs 500 every month) देना होंगे.

Bhopal Instructions for increase tax
हर माह टैक्स में 500 रुपए तक बढ़ोत्तरी के निर्देश

By

Published : Nov 24, 2022, 4:20 PM IST

भोपाल।मौजूदा समय में लोगों से पानी के लिए 210 रुपए और कचरे के लिए 90 रुपए लिए जा रहे हैं. दरअसल, राज्य सरकार द्वारा सभी निकायों में कचना प्रबंधन का काम किया जा रहा है. इसके लिए सभी निकायों में इंफ्रस्ट्रक्चर तैयार किया गया है. इसी तरह हर घर नल के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसके लिए निकायों द्वारा विदेशी बैंकों से लोन लिया गया है. यही वजह है कि विभाग अब जल आपूर्ति और कचरा प्रबंधन पर होने वाले खर्च की शत प्रतिशत वसूली जनता से करने की कोशिश है.

नई दरें तय करने के निर्देश :नगरीय प्रशासन विभाग ने तमाम निकायों को उपभोक्ता प्रभार की दरें तय करने के निर्देश दिए हैं. मौजूदा समय में राजधानी भोपाल में 2400 स्क्वायर फीट तक के प्लॉट पर बने मकानों से पानी का 210 रुपए प्रभार लिया जा रहा है. इससे ज्यादा बड़े भूखंडों की संपत्ति पर 300 रुपए हर माह शुल्क लिया जा रहा है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में ही ऐसे बड़ी प्रॉपर्टी की संख्या बहुत कम है.

सागर में GIS सर्वे से संपत्ति कर में 230% तक की वृद्धि, 85 तरह का डाटा किया जाएगा इकट्ठा

निकाय चुनाव के कारण टला था :अब निकाय अपने रिकॉर्ड को दुरुस्त करने की तैयारी कर रहा है. वहीं शुल्क में भी बढोत्तरी की भी तैयारी की जा रही है. विभाग द्वारा प्रस्तावित शुल्क नगरीय प्रशासन द्वारा पूर्व में शुल्क प्रस्तावित किया था, हालांकि बाद में निकाय चुनाव के चलते इसे लागू नहीं किया जा सका था. हालांकि अब प्रदेश भर में नगरीय निकायों के गठन के बाद एक बार फिर इसे लागू किए जाने की कवायद शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details