भोपाल।पति-पत्नी के बीच झगड़े ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. पत्नी से बढ़ते विवाद के दौरान पति ने अपने पालतू पपी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी एक टांग टूट गई. घटना भोपाल के रायसेन रोड स्थित रत्नागिरी इलाके की है. पति ने गुस्से में आकर पालतू कुत्ते के बच्चे को तीन मंजिल से नीचे फेंका है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना से मोहल्ले में रोष व्याप्त है. वहीं पशु प्रेमियों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है.
पत्नी से मारपीट :राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना के थाना प्रभारी अजय नायक ने बताया कि रेनु गोयल अपने पति देवेंद्र गोयल के साथ रत्नागिरी पिपलानी में रहती हैं. उन्होने पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार की रात उनके पति देवेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर आए थे. इसी बात को लेकर रात में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. शराब के नशे में देवेंद्र ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि इसी दौरान उसने गुस्से में अपने पालतू पपी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया. उन्होंने बताया कि अभी 3 महीने पहले ही उन्होंने उस पपी को पाला था.