मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News पत्नी से झगड़े के दौरान पति ने पपी को तीसरी मंजिल से फेंका, टांग टूटी - भोपाल पपी तीसरी मंजिल से फेंका

भोपाल में पति-पत्नी के बीच झगड़े की सजा तीन महीने के पपी को मिली. उन दोनों के झगड़े में पपी की टांग टूट गई. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. पत्नी का आरोप है कि पति ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया.

Bhopal Husband threw puppy from third floor
पत्नी से झगड़े के दौरान पति ने पपी तीसरी मंजिल से फेंका

By

Published : Feb 8, 2023, 1:58 PM IST

भोपाल।पति-पत्नी के बीच झगड़े ने बड़े विवाद का रूप ले लिया. पत्नी से बढ़ते विवाद के दौरान पति ने अपने पालतू पपी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी एक टांग टूट गई. घटना भोपाल के रायसेन रोड स्थित रत्नागिरी इलाके की है. पति ने गुस्से में आकर पालतू कुत्ते के बच्चे को तीन मंजिल से नीचे फेंका है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना से मोहल्ले में रोष व्याप्त है. वहीं पशु प्रेमियों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है.

पत्नी से मारपीट :राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना के थाना प्रभारी अजय नायक ने बताया कि रेनु गोयल अपने पति देवेंद्र गोयल के साथ रत्नागिरी पिपलानी में रहती हैं. उन्होने पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि सोमवार की रात उनके पति देवेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर आए थे. इसी बात को लेकर रात में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. शराब के नशे में देवेंद्र ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि इसी दौरान उसने गुस्से में अपने पालतू पपी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया. उन्होंने बताया कि अभी 3 महीने पहले ही उन्होंने उस पपी को पाला था.

MP Seoni News : मासूमों की जान पर भारी पड़ा माता-पिता का विवाद, बच्चों को कमर में बांध कुएं में कूदी महिला, सभी की मौत

पति के खिलाफ केस दर्ज :शिकायत में पत्नी ने कहा कि जब उसने पति की इस हरकत का विरोध किया तो उसने कहा कि अभी तो कुत्ते को फेंका है. ज्यादा बोलेगी तो अब तेरा नंबर है. उसके बाद पत्नी ने पशु प्रेमी प्रभांशू रंजन से संपर्क किया और उसे लेकर जिला पशु चिकित्सालय पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने पपी को चेक करने के बाद उसके पैर के ऑपरेशन करने की सलाह दी है. उसके पैर का ऑपरेशन किया जाएगा. इसके बाद पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के साथ-साथ पशु क्रूरता अधिनियम के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details