भोपाल।राजधानी भोपाल के कोलार में एक महिला ने परिचित आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, इस पूरे मामले में महिला जो कि अपने पति को छोड़ चुकी थी और आदमी की पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी, इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इसी बीच आदमी की पत्नी वापस मायके से उसके घर आई तो उसने देखा कि उसके घर में दूसरी महिला रह रही है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. यह पूरा मामला थाने पहुंच गया, वहीं दूसरी महिला का कहना है कि आदमी ने उससे शादी का वादा कर 2 साल से ज्यादा समय तक उसे अपने साथ रखा और उसका शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: कोलार के थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र के रंजीत उइके नाम के शख्स पर अभी तक उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने आरोप लगाया है. उसने उसे शादी का झांसा देकर 2 वर्षों से अधिक साथ रखा और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. दरअसल, पेशे से हलवाई रंजीत जिसकी पत्नी कुछ वर्षों से पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. वह अकेला रह रहा था और इसी बीच टेंट हाउस के जरिए पूड़ी बनाने का काम करने वाली एक महिला से उसकी पहचान हो गई. महिला ने उसे बताया कि वह नशे की आदत की वजह से उसके पति को छोड़ चुकी है और उसका एक 10 साल का बच्चा भी है."