मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में शिकायत करने जा रही महिला पर पति ने किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - Bhopal Crime News

पति की शिकायत करने महिला थाने जा रही पत्नी पर पति ने जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा है. उसके सिर और गले पर गंभीर चोट है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Jahangirabad Police Station
भोपाल जहांगीराबाद थाना

By

Published : Apr 9, 2023, 8:28 PM IST

भोपाल।राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में महिला पर पति द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पति-पत्नी के बीच कुछ दिन से घरेलू कलह चल रही थी. रविवार के दिन आपस में दोनों का विवाद हो गया. इसकी जानकारी किसी को देने से पति ने पत्नी को मना किया था. जब महिला पति की शिकायत करने थाने जा रही थी. तभी जानकरी मिलते ही पति ने बीच राह पर रोक कर उस पर फिर से हमला कर दिया.

घरेलू विवाद में वारदात:आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने जिस पर हमला किया है, वह उसकी पत्नी है. घर में उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अलग रह रही थी. उसने शनिवार को भी पत्नी को समझाया था कि वह उसकी शिकायत करने महिला थाने नहीं जाएगी, लेकिन पत्नी ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया. थाने से थोड़ी दूर पर उन दोनों के बीच फिर विवाद हुआ. इस बार उसने हंसिए से हमला कर दिया.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

आरोपी गिरफ्तार:जहांगीराबाद जोन के एसीपी अजय मिश्रा ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. बताया गया था कि लाल परेड ग्राउंड के गेट नंबर 2 के पास किसी महिला पर किसी पुरुष ने हथियार से हमला कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रहा है. पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details