भोपाल।भोपाल के निशातपुरा थाना के उपनिरीक्षक उमेश यादव ने बताया कि उबेर खान नाम का युवक अपनी पत्नी मेहरिन बी 8 साल की बच्ची के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद में रहता है. उबेर का अपनी पत्नी से कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है. दोनों के बीच कई दिनों से बातचीत नहीं हो रही थी. घरेलू कलह से परेशान होकर उबेर कई बार घर लौटता ही नहीं था.
Bhopal Crime News : घरेलू कलह में पति ने अपनी पत्नी पर किया चाकू से जानलेवा हमला, गिरफ्तार - पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में पति व पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव चल रहा था. विवाद सुलझाने के लिए पति अपनी पत्नी को लेकर गल्ला मंडी पहुंचा. यहां पर दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया. इस दौरान युवक ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक को घर के दरवाजे पर ही मार डाला, परिजनों को भी पीटा
महिला अस्पताल में भर्ती :उबेर ने सोमवार मेहरिन से कहा मनमुटाव को खत्म करने के लिए वह कुछ बात करना चाहता है. वह उसे गल्ला मंडी में आटो से लेकर पहुंचा. यहां पर दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर उबेर खान ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पत्नी की चीख पुकार सुनकर कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे बढ़े तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उबेर के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.