भोपाल।कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट के कर्फ्यूवाली माता मंदिर के सामने से शनिवार सुबह कन्याभोज के बहाने अगवा की गईं 11 महीने और 8 साल की दोनों बच्चियों को पुलिस ने 60 घंटे की भारी मशक्कत के बाद थाना कोलार रोड की एक कॉलोनी इंग्लिश विला के एक घर से सकुशल बरामद कर लिया. आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए बच्चियों का मुंडन करा दिया था. पुलिस ने अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं समेत परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. Bhopal Human Trafficking
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े :आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था. क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामला में पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर इनका अपहरण की वजह क्या थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बच्चियों के अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं की तलाश के लिए थाना कोतवाली और क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन टीमों को लगाया गया था. पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपी महिलाओ के आने और जाने का ट्रैक सर्च किया. Bhopal Human Trafficking