मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Human Rights Commission: मध्य प्रदेश की आपराधिक घटनाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मांगा जवाब - मध्यप्रदेश फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र घोटाला

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग एक्शन मोड में आ गया है. आयोग ने आपराधिक घटनाओं जैसे युवक की गला कटने से संदिग्ध हालातों में मौत, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेकर बने शिक्षक और भोपाल मर्चुरी में रखे शव को चूहे के द्वारा कुतरे गए मामले में जवाब मांगा है.

MP Human Rights Commission
मध्य प्रदेश की घटनाओं पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Jun 22, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 2:23 PM IST

भोपाल। शहर के जहांगीराबाद इलाके में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की गला कटने से संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. पुलिस भी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि युवक की हत्या की गई है या कुछ मामला कुछ और है. वहीं, पुलिस का दावा है कि युवक ने स्वयं अपना गला रेता है. इस घटनाक्रम के दौरान लड़की पक्ष से एक महिला भी चाकू लगने से घायल हो गई है. मृतक के भाई ने लड़की पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में 3 सप्ताह में जवाब मांगा है.

फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लेकर बने शिक्षकः मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चल रही भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आया है. कई अभ्यर्थियों ने दिव्यांगता का प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी नौकरी हासिल कर ली. इसके लिए अभ्यर्थियों ने 15 से 20 हजार रुपये खर्च भी किए हैं. मुरैना और ग्वालियर जिले में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा हुआ है. नतीजा यह हुआ कि स्कूल शिक्षा विभाग में एक भी भर्ती प्रक्रिया बिना अभ्यर्थियों के आंदोलन के पूरी नहीं हुई है. वर्तमान में भी अभ्यर्थी आंदोलन प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले में संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक से प्रकरण की जांच कराकर त्रुटिपूर्ण फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्रों के जारी होने के संबंध में संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ और अभ्यर्थियों के संबंध में विभागीय स्तर पर की गई कार्रवाई के बारे में एक माह में जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें :-

भोपाल में बीच सड़क पर नगर निगम कर्मचारी और युवक में मारपीट, जमकर चले लात-घूसे

MP Bulldozer Petition बुलडोजर के मामले में मानव अधिकार आयोग ने नहीं की सुनवाई, याचिकाकर्ता जाएंगे हाईकोर्ट

सतपुड़ा भवन अग्निकांड में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, जिम्मेदारों से 3 सप्ताह में मांगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

भोपाल मर्चुरी में रखे शव को कुतर गए चूहेःहमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखे एक शव को चूहे कुतर गये. इस मामले की जानकारी बीते मंगलवार को तब लगी, जब मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने पहुंचे. परिजनों ने स्टॅाफ से पूछताछ की तो उन्होंने बड़ी लापरवाही से कहा, ''यहां ऐसा तो होता ही रहता है. गुस्साए परिजनों ने आपत्ति जताई और मर्चुरी पर ही हंगामा कर दिया. मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक एवं मेडिको लीगल संस्थान के डायरेक्टर से प्रकरण की जांच कराकर मर्चुरी में शवों को सुरक्षित रखे जाने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में एक माह में जवाब मांगा है.

Last Updated : Jun 22, 2023, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details