भोपाल।निशातपुरा थाने के उपनिरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रोहित पटेल (22) मूलत: दमोह का रहने वाला है और करोंद में एसआर होटल का संचालन करता है. रोहित पटेल के होटल उसके अन्य दोस्त भी पार्टनर हैं. रोहित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे भवानी, प्रिंस हटे और उनका साथी नितिन बाइक से होटल पहुंचे. होटल पहुंचने पर भवानी ने होटल कर्मचारी रितिक द्विवेदी से कमरा मांगा. रितिक द्विवेदी ने भवानी और उसके साथी को कमरा देने से मना कर दिया.
मारपीट कर बाइक से ले गए :कमरा देने से इनकार करने से गुस्साए आरोपियों ने रितिक द्विवेदी से मारपीट की और उसे जबरन अपनी बाइक पर बिठा लिया. रोहित पटेल ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी धमकी दी. इसके बाद रोहित ने घटना की जानकारी तत्काल निशातपुरा पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित पटेल से पूछताछ की. रोहित पटेल ने पुलिस को बताया कि भवानी होटल में कमरा लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर हंगामा करता है. लिहाजा उसे होटल में कमरा देने के लिए रितिक ने मना कर दिया था. कमरा नहीं देने से नाराज होकर भवानी अपने साथियों के साथ रितिक को जबरन अपने साथ ले गया.