भोपाल।आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का उपचार करने वाले प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने समय पर भुगतान नहीं होने से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इनका आरोप है कि 3 से 15 महीने तक का भुगतान रुकने से निजी अस्पताल संचालकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. इससे उन्हें अस्पताल के संचालन में काफी परेशानी आ रही है. यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने 15 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज नहीं करने का ऐलान किया है.
इलाज बंद करने की दी चेतावनी:आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं करने की घोषणा के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में राजधानी के आयुष्मान भारत के दफ्तर पहुंचे. यहां ज्ञापन सौंपकर उन्होंने जल्द मांगों का निराकरण करने की मांग की. पदाधिकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. इनका कहना है कि अगर 15 अप्रैल तक भुगतान नहीं होता है, तो वह शाम 5:00 बजे के बाद आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद कर देंगे. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.