भोपाल।राजधानी में एक बुजुर्ग होम्योपैथी डॉक्टर को इलाज के लिए घर बुलवाया और उसके बाद उसे झूठे केस में फंसाकर और उस पर आरोप लगाकर महिला ने अश्लील हरकतें की. महिला के साथ युवक जो पहले से कमरे में छुपा हुआ था, उसने बुजुर्ग और महिला का अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे ₹5 लाख की मांग की. उससे लगभग ₹65 हजार रुपये ले भी लिए. लेकिन वह लगातार बुजुर्ग डॉक्टर पर पैसों के लिए अड़ी डाल रहे थे. जिससे परेशान होकर डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लग गई है.
डॉक्टर के क्लीनिक पर अक्सर जाती थी :पिपलानी थाने के उपनिरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले होम्योपैथी डॉक्टर जुगल किशोर खरे जिनकी आयु 80 साल के आसपास है. वह काफी समय से इसी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी एक क्लीनिक भी चलाते हैं. इसी बीच की वहीं रहने वाली एक महिला जिसका नाम बबीता है, वह इलाज के लिए डॉ. जुगल किशोर के पास आने लगी. पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से वह डॉक्टर जुगल किशोर के संपर्क में थी. जुगल किशोर उसके इरादों को भांप नहीं पाए. 14 फरवरी को उसने डॉ.जुगल किशोर को फोन करके बताया कि उसकी तबीयत खराब हो रही है और यदि हो सके तो वह उसे देखने के लिए उसके घर आ जाएं.
अश्लील हरकत, बनवाया वीडियो :इसके बाद डॉ. जुगल किशोर उसे देखने उसके घर पहुंचे. जहां घर पर बबिता अकेली थी. उसने जुगल किशोर को घर के अंदर बुलाया और उसे बैठने के बाद पानी भी पिलाया. उसके बाद तत्काल उसने घर के दरवाजे बंद कर लिए और जुगल किशोर को धमकाने लगी कि जैसा वह कह रही है वैसा वह करें. नहीं तो वह शोर मचा कर पड़ोसी पड़ोसियों को इकट्ठा कर लेगी. छेड़छाड़ करने और जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला दर्ज करवा देगी. उसकी धमकी से जुगल किशोर घबरा गए और उसके बाद बबीता ने उनके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. डॉक्टर डर के मारे बबीता का विरोध नहीं कर पा रहा थे. इसी बीच घर में पहले से मौजूद आमिर उर्फ सोनल मोबाइल पर उन दोनों का वीडियो बनाते हुए बाहर आया और उसने डॉक्टर को डराया धमकाया और कहा कि यह अश्लील वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.