भोपाल।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "हेमा मीणा के मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई. इस मामले में परियोजना इंजीनियर जनार्दन सिंह का नाम सामने आ रहा है और इस गंभीर विषय को देखते हुए मैंने अधिकारियों को उनके निलंबन के निर्देश दे दिए हैं. इसके अलावा मिश्रा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और धर्मपरिवर्तन मामले में SIT जांच कर रही है की बात कही.
धर्म परिवर्तन मामले में SIT कर रही जांच:HUT आतंकवादी संगठन में प्रोफेसर कमाल के विषय में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "ब्रेनवाश मामले में प्रोफेसर कमाल की जांच SIT कर रही है. इनके और जाकिर नायक के संबंधों, नेटवर्क, आयस्त्रोत और बैंक अकाउंट की जांच SIT कर रही है. इस पूरे मामले में हमारी एक टीम हैदराबाद भी गई है और वहां से भी इस मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. यह एक तरह का नेक्सेस है और ऐसा मामला पहली बार आया है, जिसमें पहले खुद धर्म परिवर्तन कर बाद में बीवी बच्चों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया. यह बहुत गंभीर है, इसकी जांच एसआईटी कर रही है. विषय को काफी गंभीरता से जांच में लिया गया है और जल्द ही इस पूरे मामले में और खुलासे होने की संभावना है."
नीतीश कुमार हैं पलटू राम: "झारखंड के कांग्रेस विधायक द्वारा बाबा बागेश्वर धाम को मंच से अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाने की सलाह दी है और नीतीश कुमार द्वारा उनके समर्थन करने पर गृह मंत्री ने कहा कि "बागेश्वर धाम के काफी अनुयायीं है और जहां भी वो जाते हैं लाखों लोग उनको सुनने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं. नीतीश कुमार पलटू राम जी हैं, चाहे बिहार की राजनीति हो या झारखंड की यह तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और रही बात विधायक की तो उनके सुनने के लिए 500 लोग इकट्ठे नहीं होते."
- धर्मांतरण कराने में आया जाकिर नाइक का नाम, बीजेपी ने लिया दिग्विजय को आड़े हाथ
- जाकिर नाईक और डॉ. कमाल ने बनाया सौरव को सलीम, ETV भारत से बोले पिता अशोक राजवैद्य
- MP में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों में 5 की पत्नी हिंदू, 2 कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने
- हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों पर CM का बयान, MP को नहीं बनने देंगे केरल स्टोरी
छोटे भाई से ज्ञान लें दिग्गी:लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि हिंदू हिंसक नहीं हो सकता, नहीं तो इतने साल गुलाम नहीं रहता. इस पर दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि "आप कभी हिंदुओं की, कभी सनातन धर्म की, भगवा आतंकवाद की बात करते हैं और उन्हें हिंसक बताते हैं. आप कभी-कभी अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जी से मिला करिए, बड़े भाई होने के नाते उन्हें आशीर्वाद दिया कीजिये और उनसे भी ज्ञान लिया करें."