भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भोपाल सहित पूरे प्रदेश में चल रहे HUT (हिज्ब उत तहरीर) के नेटवर्क को लेकर बयान दिया. उन्होंने बताया कि किस तरह जिहाद फैलाने के काम में लगे इन लोगों को मध्यप्रदेश पुलिस ढूंढ-ढूंढकर इनके संपर्क और उनके साथ काम कर रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. जिस तरह पूर्व में PFI और JMB नेटवर्क को ध्वस्त किया गया, उसी तरह से HUT के खिलाफ भी मध्य प्रदेश पुलिस कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
जिहादियों को जड़ से खत्म किया जाएगा: HUT पर हुई कार्रवाई पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "जिहादी कॉकरोचों के लिए मध्य प्रदेश पुलिस पेस्टिसाइड (कीटनाशक) की तरह काम कर रही है, उन्हें जड़ से खत्म किया जाएगा. हाल ही में पकड़े गए लोग धर्म परिवर्तन करवाने वाले जिहादियों को जड़ से साफ कर रही है. पिछले 6 महीनों में तीन बड़ी कार्रवाईयां एमपी पुलिस ने की हैं. जेएमवी (जमात ए मुजाहिद्दीन) के 3 बांग्लादेशी यहां से पकड़े गए हैं. देश के विभिन्न 8 राज्यों से इसके 70 सदस्यों को पकड़ा गया. इसके बाद PFI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 22 लोगों को हमारी पुलिस ने प्रदेश के भोपाल, उज्जैन और नीमच शहर से गिरफ्तार किया है और अब HUT के 16 सदस्यों को पकड़ा है. 10 भोपाल से एक छिंदवाड़ा है और 5 लोगों को हैदराबाद से पकड़ा है."
HUT आतंकियों में ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर शामिल: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''जहां तक बात है कि धर्म परिवर्तन की, तो वह सब बातें पूछताछ में धीरे धीरे निकल कर सामने आ रही हैं. वे कोई साधारण लोग नहीं हैं. ब्रेनवाश करने वाले लोगों में एक एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कॉलेज का प्रोफेसर है. सलीम जिसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया जो कि भोपाल के पास बैरसिया का रहने वाला है. एक जिम ट्रेनर, एक कोचिंग चलाता है और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इस तरह के लोग लवजिहाद जैसे काम में लगे हुए थे. इन लोगों ने पहले हिंदू लड़कों को मुस्लिम बनाया फिर हिंदू लड़कियों को झांसे में फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया. यह जिहादियों का खेल हम मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे.''