नरोत्तम मिश्रा का तंज, MP में कांग्रेस की स्पेलिंग बदल गई, अब कांग्रेस 'C' से नहीं 'K' से जानी जाएगी - bhopal latest news
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्पेलिंग बदल गई है. अब कांग्रेस C से नही K से यानी कमलनाथ के नाम से जानी जाएगी. वहीं दिग्विजय सिंह के भाजपा नेताओं के सूट वाले बयान पर उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस को उखाड़ कर फेंक दिया और हमारे सूट की सिलाई की चिंता कर रहे हैं.
नरोत्तम मिश्रा का तंज
By
Published : Apr 13, 2023, 2:15 PM IST
भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक पत्र जारी किया. जिसमें कहा है कि आने वाले समय में कोई भी अपने आपको भावी विधानसभा प्रत्याशी नहीं लिखेगा. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कांग्रेस का वह पत्र मैंने भी देखा है. इससे यह साबित हो गया कि कांग्रेस में सारे नियम कायदे केवल कार्यकर्ताओं के लिए हैं उनके लिए नहीं. कार्यकर्ताओं को कोई अधिकार नहीं है वो खुद को प्रभावी भावी असंभावी लिखें. प्रदेश में कांग्रेस की स्पेलिंग जिसकी शुरुआत अभी तक 'C; से होती थी अब उसकी शरुआत K;' से होगी. मध्यप्रदेश में 'कांग्रेस' अब 'कमलनाथ कांग्रेस' हो गई है.''
दिग्विजय सिंह हमारे सूट की चिंता न करें: दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बीजेपी के 7 नेता सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह ने पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस को उखाड़ के फेंक दिया और हमारे सूट की सिलाई की चिंता कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह कांग्रेस में जैमर का काम कर रहे हैं, जो बचा कुचा नेटवर्क है उसको भी ध्वस्त करके रहेंगे. कमलनाथ को समझ जाना चाहिए कि उनके लिए खतरे की घंटी बजना शुरू हो गई है.''
देश में नरेंद्र मोदी की सुनामी: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''दिग्विजय सिंह के बयानों की वजह से कांग्रेस रसातल में जा रही है. दिग्विजय सिंह घूम घूम कर कांग्रेस को निपटाने में लगे हुए हैं.'' दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक पर तंज सकते हुए कहा कि ''सियार, लोमड़ी, हिरण आदि जानवर एकत्र होकर एक घाट पर पानी पीने लगे तो आप समझ लेना कि निश्चित ही दूसरे घाट पर शेर है. नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है और इसलिए यह सब एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं, ताकि उसमें कोई उड़ ना जाए. विज्ञान का सिद्धांत है कि कोई सर्किट फ्यूज हो तो दूसरे को भी फ्यूज कर देता है. जनता सब समझ चुकी है. यह सब केवल चुनाव के समय एक साथ एकत्र होते हैं और झूठे सच्चे वादे करते हैं और चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं.''
Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें
एजेंसी के दम पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है, केवल कमलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. अभी आप देखते जाना इस पूरे चुनाव को संभालने के लिए प्राइवेट एजेंसी ही सामने आएगी, कार्यकर्ता नहीं. कांग्रेस में चुनाव एजेंसी के दम पर लड़ा जाएगा, कार्यकर्ताओं के दम पर नहीं.''