भोपाल।नदव लापिद ने सोमवार को जूरी के प्रमुख के तौर पर कहा था कि मैं महोत्सव के प्रमुख और कार्यक्रम की सिनेमाई समृद्धि के लिए इसकी विविधता इसकी जटिलता के लिए प्रोग्रामिंग के निदेशक को धन्यवाद देता हूं. 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से हम सभी परेशान और सदमे में थे, ये एक प्रचार अश्लील फिल्म की तरह लगी. इस तरह के एक प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी खंड के लिए द कश्मीर फाइल्स अनुपयुक्त है. (Hm expressed displeasure over nadev statement)
सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी पर साधा था निशानाः सुप्रिया श्रीनेत ने नदव लापिद के इस बयान के वीडियो को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी, उनकी सरकार, बीजेपी, आरडब्ल्यू (राइट विंग) इकोसिस्टम ने "द कश्मीर फाइल्स" को बढ़ावा दिया. इस पूरे मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नदव लापिद के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि जाके "पैर न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई". (Supriya shrinate had targeted modi)