भोपाल। हिंदू धर्म ग्रंथों को अभी तक उनको पढ़कर या फिर साधु-संतों के प्रवचन के माध्यम से ही समझा जाता रहा है. अब इन धार्मिंक ग्रंथों के सार को चित्रों के माध्यम से भी लोग समझ सकेंगे. इसके लिए मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग देश के जाने-माने चित्रकारों से धार्मिक ग्रंथों के उपदेशों की पेंटिंग तैयार करा रहा है. इसमें श्रीमद्भागवत के अलावा, अग्नि पुराण, मत्स्य पुराण, विष्णु पुराण, वाराह पुराण आदि के उपदेशों की पेटिंग शामिल हैं.
अलग-अलग शैली में तैयार हो रही पेंटिंगः हिंदु धर्म में अलग-अलग 18 पुराण हैं. इन पुराणों में देवी देवताओं पर आधारित कई गाथाएं कहीं गई हैं. इन गाथाओं के माध्यम से पाप-पुण्य, धर्म-अधर्म के बारे में बताया गया है. इन पुराणों में ब्रह्म पुराण, पद्म पुराण, विष्णु पुराण, भागवत पुराण, वायु पुराण हैं. अलग-अलग पुराण में अलग-अलग देवी देवताओं के बारे में समझाया गया है. यह सभी संस्कृत भाषा में हैं. जनजातीय संग्रहालय के क्यूरेटर अशोक मिश्रा के मुताबित इन धर्म ग्रंथों के उपदेशाें को चित्रों के माध्यम से समझाने के लिए देश के ख्यातिनाम चित्रकारों से पेंटिंग तैयार कराई जा रही है. अलग-अलग धर्म ग्रंथ की पेंटिंग अलग-अलग शैली में रहेगी.