भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने का दौर जारी है. भोपाल में हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किए जाने के बाद अब भोपाल के हमीदिया रोड का नाम गुरु नानक मार्ग किया जा रहा है. हमीदिया रोड पर सिख समाज का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है, जहां गुरु नानक जयंती पर कई नेता माथा टेकने पहुंचते हैं. हमीदिया रोड का नामकरण को लेकर आज सोमवार को आईएसबीटी स्टेट महापौर कार्यालय में होने जा रही भाजपा पार्षद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा.
बैठक में कई स्थानों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव:बीजेपी पार्षद की बैठक में कई और स्थान और सड़कों के नामकरण को एजेंट में रखा गया है. इसमें हमीदिया रोड को गुरु नानक मार्ग किए जाने का प्रस्ताव प्रमुख है. इसके अलावा भोपाल के कोफ्ता ट्रांसपोर्ट नगर प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव है. वहीं, माली खेड़ी प्रधानमंत्री आवासी परिसर का नाम पूर्व विधायक गौरी शंकर कौशल के नाम पर और मेरी खेती दशहरा मैदान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने का प्रस्ताव शामिल है. नामकरण के अलावा बैठक में अन्य कोई जनहित का मुद्दा शामिल नहीं है.