मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Hamidia Road Name Change: नाम से ही चलेगा काम! अब गुरु नानक मार्ग के नाम से जाना जाएगा भोपाल का हमीदिया रोड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 1:31 PM IST

शेक्सपीयर ने कहा था 'नाम' में क्या रखा है. लेकिन लगता है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में नाम का सियासी कनेक्शन है. चुनाव नजदीक आते ही शहरों और शहरों की जगहों का नाम बदलने का सिलसिला शुरु हो गया है. राजधानी भोपाल के हमीदिया रोड का नाम गुरु नानक मार्ग किया जा रहा है.

Hamidiya Road Name Change
गुरु नानक मार्ग के नाम से जाना जाएगा हमीदिया रोड

भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने का दौर जारी है. भोपाल में हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किए जाने के बाद अब भोपाल के हमीदिया रोड का नाम गुरु नानक मार्ग किया जा रहा है. हमीदिया रोड पर सिख समाज का प्रसिद्ध गुरुद्वारा है, जहां गुरु नानक जयंती पर कई नेता माथा टेकने पहुंचते हैं. हमीदिया रोड का नामकरण को लेकर आज सोमवार को आईएसबीटी स्टेट महापौर कार्यालय में होने जा रही भाजपा पार्षद की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा.

बैठक में कई स्थानों के नाम बदले जाने का प्रस्ताव:बीजेपी पार्षद की बैठक में कई और स्थान और सड़कों के नामकरण को एजेंट में रखा गया है. इसमें हमीदिया रोड को गुरु नानक मार्ग किए जाने का प्रस्ताव प्रमुख है. इसके अलावा भोपाल के कोफ्ता ट्रांसपोर्ट नगर प्रधानमंत्री आवासीय परिसर का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव है. वहीं, माली खेड़ी प्रधानमंत्री आवासी परिसर का नाम पूर्व विधायक गौरी शंकर कौशल के नाम पर और मेरी खेती दशहरा मैदान का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर करने का प्रस्ताव शामिल है. नामकरण के अलावा बैठक में अन्य कोई जनहित का मुद्दा शामिल नहीं है.

Also Read:

राजधानी भोपाल में बदले जा रहे लगातार नाम

  1. राजधानी भोपाल में इससे पहली हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था. इस वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
  2. इसके अलावा भोपाल के प्रसिद्ध ऐशबाग स्टेडियम का नाम भी बदला जा चुका है. ऐशबाग स्टेडियम अब कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम के नाम से पहचाने जाने लगा है. नगर निगम द्वारा इसके आदेश पहले ही जारी कर दिए गए हैं.
  3. इसी तरह भोपाल के बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर किया जा चुका है. नगर निगम ने 25 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी किए थे.
  4. भोपाल के जहांगीराबाद से पुल पत्रा तक के मार्ग का नाम भी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर किया जा चुका है.
  5. इसी तरह गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहिद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखा गया है.
  6. भोपाल के इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर किया जा चुका है.
  7. इसी तरह भोपाल से सटे जिले सीहोर के नसरुल्लागंज का नाम भैरुदा किया जा चुका है.
Last Updated : Sep 11, 2023, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details