भोपाल।हज कमेटी की बड़ी लापरवाही के कारण रविवार को हाजियों की जान पर बन आई और बड़ा हादसा होते होते बचा. इसमें फंसे लोगों ने लिफ्ट के अंदर से बाहर मौजूद लोगों को फोन लगाया. जिन्होंने हज कमेटी में बाहर मौजूद लोगों की मदद से लिफ्ट का गेट तोड़ कर हज यात्रियों को बाहर निकाला. लिफ्ट खराब होने की वजह से विधायक आरिफ मसूद ने इसे लापरवाही करार करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. मसूद ने कहा की लिफ्ट हाजियों के भरोसे चल रही थी जबकी लिफ्ट में चलाने वाला होना चाहिए, यह बहुत बड़ी लापरवाही है. इस की जांच होना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए.
पत्रकारों की सूझबूझ: लिफ्ट में सीनियर जर्नलिस्ट इरशाद खान भी मौजूद थे, जिन्होंने बाहर मौजूद अन्य पत्रकार महताब आलम को फोन लगाया. जिसके बाद लिफ्ट कड़ी मशक्कत से खोली गई. इस पर भी आरिफ मसूद का कहना था कि दोनों पत्रकार साथियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते हुए बचा है. विधायक आरिफ मसूद ने इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस पूरी घटना की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.