भोपाल।भले ही रामचरित मानस तुलसीदास ने लिखी हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की से मिला रहे हैं, जिसने मिरर इमेज में रामचरित मानस को एक महीने में लिख डाला है. उनकी लिखावट को आमतौर पर सीधे नहीं, सिर्फ शीशे में ही पढ़ा जा सकता है. इसको हम दूसरी भाषा में रिवर्स राइटिंग भी कह सकते हैं. यह युवती है भोपाल में रहने वाली कनिष्का. जिन्हें बचपन से ही मिरर राइटिंग का शौक रहा है.
कनिष्का का अद्भुत हुनर
क्या आप ने कभी किसी को उलटे अक्षरों में किताबें लिखते हुए देखा है. लेकिन हम आपको मिलवाते हैं कनिष्का से जिसने रामचरित मानस को एक महीने में उल्टा लिखा है, और यदि आपको पढ़ना है तो उसके लिए आपको आईने की जरूरत पड़ेगी. कनिष्का को सीधे लिखने से ज्यादा गति उलटे अक्षरों की है. लिखने का अलग और अद्भुत हुनर है. यह हुनर है मिरर राइटिंग का. यह युवती भोपाल के कटारा हिल्स पर रहती है और लगभग सात साल की उम्र से रामचरित मानस को मिरर राइटिंग में लिख रही है.