मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Gas Tragedy 38 साल बाद भी नहीं मिला हक, मुआवजे की मांग को लेकर 3 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे गैस पीड़ित - bhopal latest news

मुआवजे की मांग को लेकर भोपाल गैस कांड के पीड़ित अब 3 दिसंबर को दिल्ली में जाकर आंदोलन करेंगे. इसके लिए भोपाल में इन्होंने पूरी तैयारी कर ली. इनका कहना है कि जितना मुआवजा गैस पीड़ितों को मिलना चाहिए था उतना आज तक नहीं मिल पाया है.

gas tragedy victims will protest in delhi
3 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे गैस पीड़ित

By

Published : Dec 1, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 5:09 PM IST

भोपाल।2 और 3 दिसंबर 1984 की वो काली रात, जब भोपाल में डाउ केमिकल की फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ और हजारों जिंदगियां काल के गाल में समा गईं. उस भयानक रात का मंजर 38 साल बाद आज भी भोपाल के पास बनी गैस पीड़ित बस्तियों में जिंदा है और यह गैस पीड़ित आज भी सही मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन के लिए तैयार है. इस बार 3 दिसंबर को दिल्ली में जाकर जंतर मंतर पर गैस पीड़ित आंदोलन करेंगे और सुप्रीम कोर्ट में लगी सुधार याचिका के लिए सही आंकड़े देने की मांग सरकार से करेंगे.

3 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे गैस पीड़ित

गैस पीड़ितों के सही आंकड़े सुप्रीम कोर्ट के सामने रखने की मांग:भोपाल गैस पीड़ित संगठन की रचना ढींगरा के अनुसार ''उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि गैस पीड़ितों के सही आंकड़े सुप्रीम कोर्ट के सामने रखे जाएं. 93 प्रतिशत लोगों को ही मात्र 25 हजार मुआवजे दिए गए हैं, सरकार द्वारा सुधार याचिका लगाई गई है, उसमें भी 25 हजार की बात रखी गई है. जबकि 1 बार भी अगर गैस लग जाए तो जिंदगी भर वह व्यक्ति पीड़ित रहता है. यूनियन कार्बाइड और डाउ केमिकल से 646 अरब का जो सही मुआवजा है वह हमको दिया जाए. इस हिसाब से हर गैस पीड़ित को कम से कम 6 लाख मुआवजा मिल सके, अभी जो स्थिति है उस हिसाब से 5 लाख 74 हज़ार लोगों को मुआवजा मिला है. जिसमें से 5,21 हजार लोगों को मात्र 25 हजार ही मुआवजा मिला है''.

Bhopal Gas Tragedy 38 Years: चंद लम्हों में लग गया था लाशों का ढेर, आज भी हरे हैं उस स्याह रात के जख्म

जंतर-मंतर पर करेंगे आवाज बुलंद:रचना ढींगरा ने कहाजिनको टीबी, कैंसर की गंभीर बीमारी है उनको भी मात्र 25 हजार रुपये का ही मुआवजा दिया गया है. हमेशा कहा जाता है कि गैस कांड के समय कांग्रेस सरकार की गलती रही है, आज के समय में केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में इन सरकारों को निर्णय लेना चाहिए और गैस पीड़ितों को सही मुआवजा दिलवाना चाहिए. भोपाल से 2 हजार से अधिक गैस पीड़ित शुक्रवार 2 दिसंबर को रेल के माध्यम से दिल्ली पहुंचेंगे और 3 तारीख को सुबह से ही जंतर-मंतर पर ही अपनी आवाज बुलंद करेंगे. ऐसे में गैस पीड़ितों को सुप्रीम कोर्ट की सुधार याचिका पर पूरी उम्मीद है कि उसके माध्यम से उन्हें एक बार फिर सही मुआवजा मिल पाएगा.

Last Updated : Dec 1, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details