भोपाल। गैस त्रासदी (bhopal gas tragedy) को 37 साल हो चुके हैं. कई सरकारें आई और गईं. हालत ये है कि अभी भी गैस पीड़ित अपने मुआवजे और इलाज के लिए भटक रहे हैं. गैस पीड़ितों की माने तो उनका विश्वास सरकारों पर से उठ गया है, चाहे बीजेपी सरकार हो या फिर कांग्रेस सरकार. दोनों ने ही गैस त्रासदी झेल (bhopal gas tragedy victims) रहे लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. पीड़ितों को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया गया है.
सरकार से उठा पीड़ितों का विश्वास
आज से ठीक 37 साल पहले 2-3 दिसंबर (bhopal gas tragedy date) की दरमियानी रात के भयावह मंजर से पूरा देश कांप उठा था. हजारों लोग मौत की नींद सो गए. सरकार ने मौतों पर मुआवजे का मरहम लगा दिया, लेकिन 37 साल बाद आज भी गैस पीड़ित संगठन संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं. गैस पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे संगठनों का विश्वास भी सरकार से उठ गया है. संगठन का कहना है कि दोनों सरकारों ने गैस पीड़ितों के हक को नहीं दिलाया. एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार ने एंडरसन को इस देश से भगाया तो वहीं बीजेपी सरकार ने एंडरसन को गले लगाया. रचना ढींगरा का कहना है कि डाऊ केमीकल के सीईओ को पीएम मोदी ने गले लगाया.
गंभीर बीमारी से जूझ रहे पीड़ित
इस त्रासदी के लोग गंभीर बीमारियों के चलते खत्म हो गए, उनके बच्चें मिथाइल आइसोसाइनेट केमिकल (bhopal gas tragedy gas name) के चलते अनुवांशिक बीमारी से जूझ रहे हैं. पीड़ित कहते हैं कि सरकारों ने खुद का स्वार्थ देखा है. वहीं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे अर्जुन सिंह ने एंडरसन (who is waren anderson) को भगाया. राजीव गांधी ने मदद आगे बढ़ाते हुए उन्हें विदेश जाने का मौका दिया. विश्वास का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने तो गैस पीड़ित विधवाओं को मिलने वाली पेंशन बंद कर दी थी, लेकिन जैसे ही शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने उन्होंने पेंशन देना शुरू कर दिया.