भोपाल।भोपाल गैस कांड की जिला न्यायालय में सुनवाई जारी है. अब इस मामले में डाउ केमिकल को शामिल करने को लेकर फैसला लिया गया है. इस मामले में 4 अक्टूबर को भी सुनवाई हुई थी, जिसके बाद यह फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. मामले में डाउ केमिकल के वकील ने कहा था कि भारत की अदालत के पास अमेरिका की कंपनी के खिलाफ केस की सुनवाई करने का न्यायिक अधिकार नहीं है. वकीलों ने कोर्ट में डिटेल ऑब्जरवेशन फाइल करने के लिए और समय मांगा था. Bhopal Gas Tragedy Hearing
डाउ को केस में शामिल किया :डाउ केमिकल के मामले में शामिल होने को लेकर कोर्ट ने दो दिन के लिए अपना फैसला रिजर्व रख लिया था. मामले में डाउ केमिकल को लेकर कहा है कि आज के फैसले के अनुसार अगर डाउ केमिकल चाहे तो वह क्षेत्राधिकार पर अपने तर्क रख सकती है. लेकिन डाउ केमिकल कम्पनी, मिडलैंड, मिशिगन, USA की उपस्थिति वकालतनामे से दर्ज है, जोकि डाउ केमिकल की असिस्टेंट सेक्रेटरी का है. 25 नवम्बर को डाउ को अदालत द्वारा भोपाल ग्रुप फॉर इनफार्मेशन एन्ड एक्शन की 26 फरवरी 2004 की याचिका का भी जवाब देना है. Bhopal Gas Tragedy Hearing