मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal gas tragedy 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में नम हुईं सीएम शिवराज के आंखे, बोले- बड़ा संदेश देती है त्रासदी - बोले शिवराज बहुत बड़ा संदेश देती है त्रासदी

भोपाल गैस कांड की 38वीं बरसी पर राजधानी के पुराने शहर में स्थिति केंद्रीय लाइब्रेरी में सुबह सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महापौर और सर्वधर्म के गुरुओं ने इस भयावह त्रासदी के शिकार हुए लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण में एक अजीब की खामोशी छायी रही. (Bhopal gas tragedy 38th anniversary)

Bhopal gas tragedy 38th anniversary
भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा

By

Published : Dec 3, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 3:30 PM IST

भोपाल। गैस कांड की 38वीं बरसी पर पुराने शहर में स्‍थित सेंट्रल लाइब्रेरी में आज सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस प्रार्थना सभा में मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान, महापौर मालती रॉय के साथ विभिन्‍न धर्मों के धर्मगुरुओ ने शामिल होकर भोपाल गैस कांड में मारे गए नागरिकों को याद किया. इस मौके पर उपस्थित नहीं हो पाने की वजह से राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल के संदेश का वाचन किया गया.(All religion prayer meeting on 38th anniversary)

भोपाल गैस त्रासदी की 38वीं बरसी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा

प्रकृति से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिएःधर्म गुरुओं ने गैस त्रासदी में मृत आत्माओं की शांति और मृतकों के स्वजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. इसमें बड़ी संख्‍या में आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. सीएम शिवराज ने इस मौके पर स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि लापरवाही के कारण अगर कोई जवान और बच्चे दुनिया से चले जाए तो दुख होता है.आज 38 वर्ष पूर्ण हो गए है, जो भुलाए नहीं भुलाये जाते है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने जिम्मेदारी नहीं निभाई उन्हें सजा मिलनी चाहिए और प्रकृति से कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. सीएम ने कहा कि विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाना पड़ेगा. (Nature should never be messed with)

Bhopal Gas Tragedy त्रासदी को बीते 38 साल, उस स्याह रात ने छीनी थीं कई जिंदगिया, बचे हुए लोग जिंदा लाश से कम नहीं

हम प्रकृति का विनाश करने पर तुले हैंःविकास के नाम पर हम प्रकृति का विनाश करने पर तुले हुए हैं.अगर आज भी हमने नहीं सोचा तो ग्लोबल वार्मिंग आएगी तो वो दिन दूर नहीं जब पीने को पानी भी नहीं मिलेगा. इसलिए पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी है.सीएम शिवराज ने कहा कि गैस त्रासदी बहुत बड़ा संदेश देती है. हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने अपनी ड्यूटी पूरी करना चाहिए. सीएम ने इस मौके पर अपने प्रति दिन किए जाने वाले पौधारोपण अभियान का भी उदाहरण दिया. गौरतलब है कि भोपाल गैस कांड 2 व 3 दिसंबर 1984 की दरम्यिानी रात को हुआ था. तब जेपी नगर स्थित यूनियन काबाईड के कारखाने से मिथाइल आइसोसाइनाइट गैस रिसी थी. जिसने लगभग आधे से अधिक भोपाल को अपनी जद में ले लिया था. इस गैस के प्रभाव में जो भी आया,उसकी हालत बुरी हो गई थी. हजारों नागरिकों को जान गंवानी पड़ी थी. लाखों नागरिक प्रभावित हुई थे.जहरीली गैस के असर से प्रभावित लोग अभी भी कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे हैं. (said shivraj tragedy gives a big message)

Last Updated : Dec 3, 2022, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details