भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल भोपाल के करोंद क्षेत्र में स्थित एक मिठाई कारखाने में कल देर शाम दिपावली के कारण बड़ी मात्रा में मिठाई बनाने का काम चल रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन गैस लीकेज ज्यादा होने से आग तेजी से बढ़ने लगी, आग की वजह से कारखाने में धुआं भर गया और अफरातफरी मच गई. सभी कर्मचारी कारखाने के बाहर निकल आए, आग पर काबू न होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया, वक्त पर आग काबू करने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, क्योंकि कारखाने में आठ से ज्यादा गैस सिरेंडर रखे हुए थे.
पानी की बोछारें पड़ी फीकी, ऐसे बुझी आग:राजधानी भोपाल के फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि "गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया था. मित्तल कॉलेज के पास कुणाल डेयरी और मिठाई की दुकान है, बिल्डिंग की पहली मंजिल पर ही मिठाई बनाने का का काम किया जा रहा था. मिठाई बनाते समय अचानक एक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी, सिलेंडर से लीकेज ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी आग पर काबू नहीं कर सके और आग तेजी से फैलने लगी. सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलते ही छोला फायर सब स्टेशन से दमकलों को रवाना किया गया. बता दें कि फायर ब्रिगेड ने आग को काबू करने के लिए पानी की बौछार की, लेकिन सिलेंडर में लगी आग नहीं बुझी. आखिर में फायर फाइटर पंकज याजव ने गीला कंबल डालकर सिलेंडर की आग को बुझाया."