मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Gas Cylinder Fire: दीवाली की मिठाई बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड - सिलेंडर में आग

Fire in Bhopal: भोपाल में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया, दरअसल दीवाली की मिठाई बनाते समय एक मिठाई कारखाने में गैस सिलेंडर में आग लग गई. हालांकि समय रहते फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

Bhopal Gas Cylinder Fire
भोपाल में गैस सिलेंडर में लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 10:23 AM IST

दीवाली की मिठाई बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल भोपाल के करोंद क्षेत्र में स्थित एक मिठाई कारखाने में कल देर शाम दिपावली के कारण बड़ी मात्रा में मिठाई बनाने का काम चल रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. कारखाने में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन गैस लीकेज ज्यादा होने से आग तेजी से बढ़ने लगी, आग की वजह से कारखाने में धुआं भर गया और अफरातफरी मच गई. सभी कर्मचारी कारखाने के बाहर निकल आए, आग पर काबू न होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया, वक्त पर आग काबू करने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, क्योंकि कारखाने में आठ से ज्यादा गैस सिरेंडर रखे हुए थे.

पानी की बोछारें पड़ी फीकी, ऐसे बुझी आग:राजधानी भोपाल के फायर ब्रिगेड के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि "गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया था. मित्तल कॉलेज के पास कुणाल डेयरी और मिठाई की दुकान है, बिल्डिंग की पहली मंजिल पर ही मिठाई बनाने का का काम किया जा रहा था. मिठाई बनाते समय अचानक एक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी, सिलेंडर से लीकेज ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी आग पर काबू नहीं कर सके और आग तेजी से फैलने लगी. सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिलते ही छोला फायर सब स्टेशन से दमकलों को रवाना किया गया. बता दें कि फायर ब्रिगेड ने आग को काबू करने के लिए पानी की बौछार की, लेकिन सिलेंडर में लगी आग नहीं बुझी. आखिर में फायर फाइटर पंकज याजव ने गीला कंबल डालकर सिलेंडर की आग को बुझाया."

Also Read:

सिलेंडर के साथ टायरों ने भी पकड़ ली थी आग:मिठाई कारखाने में कड़ाई और भगोने रखने के लिए स्कूटर के टायरों का इस्तेमाल किया जाता है, सिलेंडर में लगी आग ने इन टायरों को भी चपेट में ले लिया था. टायर के धुएं से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था, ऐसे में आग बुझाने की कोशिश कर रहे कर्मचारियों को कारखाने से बाहर निकलना पड़ा. वहीं जिस सिलेंडर में आग लगी, उससे कुछ दूरी पर ही भरे हुए आठ सिलेंडर रखे थे. अगर आग फैलती और इन सिलेंडर को अपनी गिरफ्त में ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details