मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal युवक से दोस्ती के बाद प्रेमप्रसंग, तीन साल तक शारीरिक संबंध, अब किया शादी से इंकार - अब किया शादी से इंकार

भोपाल में तीन साल पहले युवती की पहचान एक युवक से हो गई. यह पहचान जल्द ही दोस्ती और फिर बाद में प्रेमप्रसंग में तब्दील हो गई. युवती जब ईद पर बधाई देने के लिए युवक के घर पर पहुंची तो वह उसे एक होटल में लेकर गया. यहां पर उसने युवती के साथ ज्यादती की. बाद में वह शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

made physical relations now refused to marry
युवक से दोस्ती के बाद प्रेमप्रसंग तीन साल तक बनाए शारीरिक संबंध

By

Published : Dec 21, 2022, 5:30 PM IST

भोपाल।हनुमानगंज पुलिस के थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय युवती शाहजहांनाबाद इलाके में रहती है. तीन साल पहले गणेश विर्सजन चल समारोह के दौरान उसकी पहचान समीर कुरैशी नाम के युवक से हो गई थी. दोनों के बीच जब दोस्ती हो गई तो हर रोज़ बातचीत होने लगी. इसी साल ईद के दिन युवती ईद की बधाई देने के समीर के घर गई थी. समीर उसे बाइक से एक होटल में लेकर पहुंचा. वहां उसने युवती के साथ ज्यादती की.

Rewa Rape Case शादी का झांसा युवती के साथ 2 साल तक रेप, अब वादे से मुकरा, केस दर्ज

युवक ने शादी का वादा किया था :युवती द्वारा विरोध करने पर वह शादी करने का वादा करता रहा. किसी को भी घटना की जानकारी देने पर धमकी दी गई. शादी करने की बात से इनकार कर दिया. इसके बाद से ही आरोपी तीन साल तक युवती के साथ अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर रेप करता रहा. जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया. उसने जब सभी तरह के संबंध खत्म कर दिए तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details