भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाने के प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती की फेसबुक पर चार साल पहले करण ठाकुर नाम के युवक से दोस्ती हुई. दोनों ने एक-दूसरे के फोन नंबर ले लिए. इसके बाद उनके बीच चैटिंग व फोन पर बात होने लगी. दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई तो करण ने युवती को शादी का झांसा दिया. युवती ने जब हामी भर दी तो युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए.
दोनों लिव इन में रहने लगे :इसके बाद उसने युवती को शादी किए बगैर ही साथ में रहने के लिए राजी कर लिया. दोनों अयोध्या नगर बायपास की एक कॉलोनी में किराए से रहने लगे. करण एक प्राइवेट काम करता था. जिसके चलते कई दिनों तक घर से बाहर रहता था और इसी बीच युवती ने करण से कई बार शादी के लिए दबाव बनाया. वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टालता रहा. पिछले दिनों जब युवती को उसके स्वयं के गर्भवती होने का पता चला तो उसने करण पर फिर शादी को कहा.