भोपाल।राजधानी के हनुमानगंज थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके एक भाई का एक दोस्त का अक्सर उसके घर आना-जाना था. इस वजह से उसकी उससे दोस्ती हो गई. कुछ समय बाद यह दोस्ती प्रेमप्रसंग में बदल गई. इसके बाद युवक ने युवती को शादी झांसा दिया तथा उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. पिछले दिनों युवक ने अपने परिवार के कहने पर शादी से इंकार कर दिया. युवती ने मंगलवार को पुलिस थाने जाकर थाने में जाकर युवक की शिकायत की. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई के दोस्त से बढ़ा प्रेमप्रसंग :हनुमानगंज थाने के थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अपने परिवार के साथ रहने वाली 20 साल की युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने आठवीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. उसके बाद वह घर में रहकर ही घर के कामों में मदद करती थी. एक युवक जिसका नाम साहब खान है. वह मेरे भाई का दोस्त है. दोस्त होने के कारण साहब का उसके घर अक्सर आना-जाना था. इसी के चलते उसकी युवती से भी दोस्ती हो गई. तीन महीने पहले उनकी यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई.