भोपाल।कोहेफिजा थाने के उपनिरीक्षक रमेश दुबे ने बताया कि 30 वर्षीय महिला कोहेफिजा थाना के एक गांव में रहती है तथा टिफिन सेंटर चलाती है. पांच साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो चुका है. गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब बारह बजे वह मुंह धोने के लिए घर से बाहर आई थी. यहां पर आकाश व सूरज नाम के दो युवक पहले से ही अंधेरे में छिपे हुए थे. महिला जैसे ही घर से बाहर आई, वैसे ही आकाश ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद आकाश ने महिला के साथ ज्यादती की.
दोस्त को पहरेदारी पर तैनात कर युवक ने महिला से किया रेप, पुलिस ने बनाया दोनों को आरोपी - पुलिस ने बनाया दोनों को आरोपी
भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने रात 12 बजे महिला के साथ रेप (young man raped woman) किया. वह किसी काम से घर से बाहर आई थी. इस दौरान युवक का दोस्त भी मौजूद था. वह पास में ही खड़ा होकर पहरेदारी करता रहा. पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहरेदारी करने वाले युवक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
![दोस्त को पहरेदारी पर तैनात कर युवक ने महिला से किया रेप, पुलिस ने बनाया दोनों को आरोपी Bhopal man raped woman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17167168-870-17167168-1670664685724.jpg)
दोस्त को पहरेदारी पर तैनात कर युवक ने महिला से किया रेप
Indore : नाबालिग से दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से महिला की जान पहचान :इस दौरान सूरज पास में ही खड़े होकर पहरेदारी करता रहा. शुक्रवार देर शाम महिला ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने रेप का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी आकाश का एक रिश्तेदार इसी गांव में रहता है. आकाश का इस रिश्तेदार के घर आना-जाना था. इसी दौरान उसकी पहचान भी महिला से हो गई थी.