मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को ठगा, 4 लाख रुपये बताकर कागज की गड्डी थमाई - ठगों के झांसे में आई महिला

राजधानी भोपाल में नोटों की जगह कागज की गड्डियां थमाकर ठगी करने के मामले थम नहीं रहे हैं. ठग गिरोह ने गुरुवार सुबह एक और बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बना लिया. दो जालसाज युवकों ने 70 साल की महिला को बातों में उलझाकर सारे जेवरात उतरवा लिए और 4 लाख रुपये बताकर कागज की गड्डी थमाकर गायब हो गए. हनुमानगंज पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उधर, शिवपुरी में दो बदमाशों ने शराब ठेकेदार के एक कारिंदे को गोली मारकर घायल कर दिया.

Crime
Bhopal जालसाजों ने बुजुर्ग महिला को ठगा

By

Published : Jan 20, 2023, 2:02 PM IST

भोपाल/शिवपुरी । हनुमानगंज थाने के एसआई पवन सेन ने बताया कि सरजूबाई साहू उम्र 70 साल प्रेमनगर कालोनी छोला मंदिर में रहती हैं. वह 20 वर्षो से जुमेराती स्थित बीनू सेठ की दुकान पर सुपारी काटने का काम कर रही हैं. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे दुकान पर पहुंची तो शटर बंद था. इसलिए वह वहीं बैठकर दुकान खुलने का इंतजार करने लगीं. इसी बीच 20-25 साल के दुबले-पतले दो युवक जिन्होंने पैंट-शर्ट पहन रखी थी, वे सरजूबाई के पास पहुंचे. वे दोनों सरजूबाई को सुनाते हुए आपस में बात कर रहे थे कि उनके पास जो चार लाख रुपए हैं. उन्हें साथ लेकर चलना ठीक नहीं है.

ठगों के झांसे में आई महिला :इसके बाद दोनों युवक सरजूबाई से बातचीत करने लगे. युवकों ने महिला से कहा कि हमारे पास रुमाल में 4 लाख रुपए हैं. अगर आप अपने जेवरात उतारकर हमें दे देंगी तो वह इस राशि को आपको दे देंगे. सीसीटीवी कैमरे में दोनों युवक महिला से बात करते हुए कैद हो गए हैं. सरजूबाई दोनों युवकों की बातों में आ गई. इस पर युवकों ने कहा कि रुपयों का मामला है. यहां कोई देख लेगा तो नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए आगे चलकर जेवर देना. दोनों उन्हें कुछ दूर गली में ले गए जहां महिला ने सोने का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और चांदी की पायल उतारकर दे दी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच :उसके बाद युवकों ने रुमाल में बंधी गड्डी थमा दी और घर जाकर खोलने को कहा. उसके बाद दोनों चले गए. सरजूबाई दुकान के सामने वापस पहुंची और रुमाल खोलकर देखा तो उसमें नोटों की जगह कागज की गड्डी रखी हुई थी. पुलिस ने घटना के बाद जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो संदेही दिखाई पड़े, जिनकी तलाश की जा रही है. ये उसकी गिरोह के सदस्य हो सकते हैं, जो पिछले तीन दिनों से महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है. 12 साल का एक बालक और महिला-पुरुष मिलकर टीटी नगर कोहेफिजा और बैरागढ़ में बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर अब तक लाखों रुपये के जेवरात ठग चुके हैं. ज्यादातर मामलों में फुटेज मिले हैं लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.

नर्मदापुरम में कैशियर ने अस्पताल प्रबंधन से की 2.60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, आरोपी फरार

शिवपुरी : शराब ठेकेदार के कर्मचारी को मारी गोली :शिवपुरी जिले में लूट हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरवाया गांव के पास सोम कंपनी की शराब के ठेके पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी और मौके से भाग गए. सेल्समैन को उपचार के लिए ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेशनल हाइवे से स्थित शराब की दुकान पर बीती रात दो नकाबपोश बदमाश पैदल चलकर पहुंचे. संभवतः दोनों बदमाश अपने वाहन को दूर ही खड़ा कर आए थे. शराब की दुकान पर पहुंचकर एक बदमाश ने सेल्समैन पर कट्टा तान दिया और दूसरा बदमाश दुकान में रखे पैसों के गल्ले की ओर लपका, तभी दुकान के सेल्समैन अरविंद यादव ने कट्टे को अपनी कनपटी से हटाने के लिए बदमाश के साथ झूमाझटकी हो गई. इसी दौरान बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details