भोपाल। राजधानी भोपाल में कोलार रोड पर शॉपिंग मॉल में दुकानें उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. एक निर्माण कंपनी ने 45 लोगों से करीब 19 करोड़ रुपये ठग लिए. निवेश के लिए कॉन्ट्रेक्ट साल 2012 में हुआ था. शिकायत मिलने पर कोलार थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीके कॉटेज बावड़ियाकलां निवासी भावना राजपाल जीआइपी मॉल शॉप ऑनर एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं. भावना और एसोसिएशन के 45 सदस्यों ने 28 दिसंबर 2020 को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ये मामला चर्चा में आया.
19 करोड़ की ठगी
शिकायत में बताया गया कि दिल्ली की एसवीएस बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमित खनेजा, सुमित खनेजा और सीईओ एसके अरोरा हैं. कंपनी ने साल 2012 में कोलार रोड के बैरागढ़ चीचली में जीआइपी मॉल बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया था. इस प्रोजेक्ट में दुकान खरीदने के लिए कंपनी के कहने पर भावना राजपाल ने दो दुकानों के लिए 45 लाख रुपये अग्रिम निवेश किया. इसके अलावा एसोसिएशन के 45 सदस्यों ने भी 11 लाख रुपये से लेकर 77 लाख रुपये तक जमा किए थे. सभी सदस्यों ने कुल मिलाकर लगभग 19 करोड़ रुपये कंपनी में जमा किए हैं. जब काफी समय बीतने पर भी प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ तो निवेशकों ने कंपनी से अपनी राशि वापस मांगना शुरू की. इस पर कंपनी के मालिक और सीईओ ने रुपये वापस देने से मना कर दिया.
दूसरी कंपनियों में इन्वेस्ट कर किया झोल