भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर पुलिस ने एक महिला बैंक अधिकारी की शिकायत पर उसके पूर्व पति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. आरोपी पति ने शादी के बाद अपनी पत्नी के फर्जी साइन कर बैंक से लोन ले लिया था. जब लोन देने वाली कंपनी के कॉल आने लगे तो घटना की जानकारी सामने आई. इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पत्नी के जाली साइन लेकर पति ने लिया लोन: भोपाल के एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर आजरिया ने बताया कि मूलत खंडवा निवासी कृतिका श्रीवास्तव एक शासकीय बैंक में अधिकारी हैं. वे निरूपम रॉयल पॉम कॉलोनी होशंगाबाद रोड पर रहती है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उनकी शादी श्रीकांत श्रीवास्तव से हुई थी. वह गाजीयाबाद में रहता है और एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. शादी के बाद श्रीकांत ने कृतिका के फर्जी साइन व दस्तावेज लगाकर एमपी नगर जोन-2 स्थित टाटा कैपीटल फायनेंस कंपनी से डेढ़ लाख का लोन ले लिया. इसके बाद लोन की किस्त नहीं चुकाई.