भोपाल। बेतवा अपार्टमेंट में किराए से रहने वाले दो जालसाजों ने सर्राफा व्यवसायी को करीब 15 लाख रुपए की चपत लगा दी. जालसाजों ने खुद को सोने का कारोबारी बताते हुए 278 ग्राम सोने के आभूषणों का ऑर्डर दिया था और शनिवार को व्यवसायी जब आभूषण लेकर पहुंचे तो जालसाज अपने फ्लैट पर मिले उन्होंने व्यापारी से आभूषण ले लिए और आभूषणों के भुगतान का बहाना करते हुए बारी बारी से फ्लैट से बाहर निकल गए. इसके बाद जैसे ही व्यवसायी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही.
डिलीवरी के लिए कारोबारी को फ्लैट पर बुलाया: भोपाल के टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी चैन सिह रघुवंशी ने बताया कि सुब्रतो सर्राफा व्यवसायी हैं, वह मूलतः पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. उनकी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. 5 जनवरी को 2 युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और खुद को सोने का कोराबारी बताया, उसमें से एक युवक ने अपना नाम राजेश कुमार शर्मा बताया. इस दौरान उसने कुछ जेवरात दुकान से खरीदे और 278 ग्राम आभूषणों का ऑर्डर दिया. युवकों ने कहा था कि जेवरात की डिलीवरी वह अपने बेतवा अपार्टमेंट स्थित घर पर लेंगे और वहीं पर पेमेंट करेंगे. शनिवार को सुब्रतो युवकों द्वारा दिये गए पते पर उनके फ्लैट पर पहुंचे. युवकों ने आभूषण लिए और कुछ ही देर में पेमेंट करने की बात कही और इसी बीच वह व्यवसायी से इधर उधर बातें भी करते जा रहे थे. मौका पाकर दोनों युवक फ्लैट से बाहर निकल गए और जब वह काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो सुब्रतो ने उन्हें फोन लगाया, लेकिन फोन स्विचऑफ हो चुका था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.