मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप का 'लोक', कुम्भलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी संरचना, राजपूतों को साधने सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 3:48 PM IST

Maharana Pratap Memorial Foundation Stone: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम के स्वरूप महाराणा प्रताप के भव्य "महाराणा प्रताप स्मारक" का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा ''हमने महाराणा प्रताप लोक बनाने का फैसला किया है, यह लोक इतना भव्‍य और दिव्‍य होगा कि दुनिया देखती रह जाएगी.''

Maharana Pratap lok built in Bhopal
भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप का लोक

भोपाल। एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने बुतों को लेकर कई बार नाराजगी जताई, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक के लिए बुत लगाकर वोट बैंक में इजाफा करती आई हैं. इसी सिलसिले में भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप की मूर्ति का शिलान्यास और महाराणा लोक के लिए भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि ''मेवाड़ की शान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के भव्‍य लोक का भूमिपूजन कर ऐसा लग रहा है मानो जीवन सार्थक हो गया हो. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता की कहानियाँ हम सब भारवासियों को गौरव और गर्व से भर देती हैं. भोपाल में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप भव्‍य लोक के भूमिपूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.''

नौ मंत्रियों ने कार्यक्रम की शिरकत:एमपी में राजपूतों का वोट बैंक करीब 3 फीसदी के आसपास है. सीएम शिवराज ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते, लिहाजा राजपूतों को लुभाने के लिए शिवराज सिंह ने बिना देर किए भोपाल की स्मार्ट सिटी में चार एकड़ जमीन दे दी और ऐलान किया कि ''भोपाल में विशालकाय मूर्ति के साथ महाराणा लोक भी बनाया जायेगा.'' सीएम ने राजपूत समाज के कार्यक्रम में कई एलान किए खास तौर से महाराणा प्रताप की जीवनी और उनके प्रसंगों पर.

CM ने किए यह ऐलान

  1. कुंभलगढ़ दुर्ग से प्रेरित होगी महाराणा प्रताप जी के स्मारक की संरचना.
  2. उनके साथ बप्पा रावल, हुमान प्रथम, महाराणा हम्मीर, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा, महाराणा उदय सिंह के जीवन चरित्र की प्रदर्शनी भी लगेगी.
  3. महाराणा प्रताप की जीवनी पर 20 मिनट की एक फिल्म प्रदर्शनी के लिए यहां इंटरप्रिटेशन सेंटर भी बनेगा ताकि वो फिल्म लोग देखें.
  4. मेवाड़ एवं राणा प्रताप के जीवन की घटनाओं और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए गैलरी बनाई जाएगी.
  5. लैंड एस्केप एरिया में खुली गैलरी के माध्यम से महाराणा प्रताप द्वारा वन में व्यतीत किए गए कालखंड का पूरा प्रदर्शन किया जाएगा.
  6. चित्तौड़ में महाराणा कुम्भा द्वारा बनाए गए विजय स्तंभ की प्रतिकृति भी लगेगी.
  7. 2000 लोगों के बैठने की क्षमता का एक आकाशीय मंच होगा, जहां महाराणा जी के शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान पर आधारित लाइट एंड साउंड शो भी होगा.
  8. निकास मार्ग पर प्रमुख युद्धों के भित्ति चित्र की प्रदर्शनी भी होगी. 3D कलाकृतियों का चित्रण होगा और आने जाने वालों के लिए जन सुविधा, कैफेटेरिया वगैरा भी बनाया जाएगी.

महाराजा प्रताप भारत के मुकुट मणि हैं: सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ''महाराणा प्रताप लोक नायक थे. उन्होंने 30 हजार की सेना का मुकाबला 3 हजार की सेना के साथ किया था. उन्होंने अकबर की सेना को घुटनों पर ला दिया था. महाराणा प्रताप ने कहा था कि घास फूस की रोटी खा लूंगा लेकिन मेवाड़ की भूमि से समझौता नहीं करूंगा. महाराणा प्रताप मेवाड़ के मुकुट-मणि नहीं वे भारत के मुकुट-मणि हैं.''

Last Updated : Sep 28, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details