भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''सीबीआई, ईडी और आयकर बीजेपी के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन हैं, जिससे कांग्रेस चुनाव में लड़ रही है.'' उन्होंने दावा किया कि ''मध्यप्रदेश में कांग्रेस 2018 के मुकाबले ज्यादा स्पष्ट बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी. कांग्रेस ने जो प्रमुख गारंटियां दी है, उसे जनवरी माह की पहली तारीख को लागू कर देगी. कांग्रेस की कर्नाटक सरकार ने ऐसा करके दिखाया है.''
महाकाल में घोटाला किसने किया:उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ''छत्तीसगढ़ के सीएम ने तो तीन माह पहले ही इस एप पर प्रतिबंध लगाने और कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन सरकार तो पहले ही जीएसटी लगाकार सट्टेबाजी को वैध करके बैठी है और अब इसपर कुछ नहीं बोल रही. महादेव की बात करने वाले बताएं, महाकाल में घोटाला किसने किया.''
जयराम रमेश ने किया पलटवार:भोपाल के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ''छत्तीसगढ़ सरकार ने तो तीन माह पहले ही मांग की थी कि इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाए और संबंधित दो लोगों पर कार्रवाई की जाए, लेकिन केन्द्र सरकार तो पहले ही ऑनलाइन सट्टे को 28 फीसदी जीएसटी लगाकर वैध कर चुकी है. लेकिन केन्द्र सरकार इस पर बोलने का मौन व्रत लिए हुए है. यह मोदी अस्त्र है ईडी और सीबीआई. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मोदी सरकार खासतौर से बौखलाई हुई है. यह सब राजनीतिक साजिश है. देखते रहिए, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सीबीआई, ईडी और आयकर का भरपूर दुरूपयोग होगा.''