भोपाल। जिला प्रशासन को धता बताते हुए भोपाल में कई जगहों पर हुक्का बार चल रहे हैं. शराब भी अवैध तरीके से खुलेआम बिक रही है. कई होटल व रेस्टोरेंट पर ये अवैध गतिविधियां हो रही हैं. जिला प्रशासन ने रविवार रात को जिले में 6 जगहों पर अलग-अलग टीम ने छापा मारा. अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण के नेतृत्व में आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से मदिरापान एवं हुक्का पिलाने वाले होटल, ढाबों के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापा मारा.
यहां मिले हुक्का गुड़गुड़ाते हुए :छापे के दौरान नेचुरल कॉटेज में अवैध रूप से हुक्का पिलाने का मामला सामने आया. इस दौरान 8 हुक्के बरामद हुए. प्रशासन ने नेचुरल कॉटेज को सील कर दिया है. इसके साथ ही फूड के सैंपल भी लिए गए हैं. एक अन्य टीम ने कार्रवाई के दौरान आचमन ढाबा रायसेन रोड से मौके पर शराब पिलाने का मामला पकड़ा. जिला प्रशासन की टीम ने इसके परिसर को सील बंद करवा दिया. जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर दोनों रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.