मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: हुक्का बार चलाने व शराब की अवैध बिक्री, 2 रेस्टोरेंट किए सील - मध्यप्रदेश में हुक्काबार

भोपाल में हुक्का बार चलाने और शराब की अवैध बिक्री करने पर दो रेस्टोरेंट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भी लिए हैं. इनके अवैध निर्माण की जांच होगी. जिला प्रशासन ने इन दोनों के फूड लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.

Bhopal Crime News
हुक्का बार चलाने व शराब की अवैध बिक्री

By

Published : Jul 17, 2023, 8:01 AM IST

भोपाल। जिला प्रशासन को धता बताते हुए भोपाल में कई जगहों पर हुक्का बार चल रहे हैं. शराब भी अवैध तरीके से खुलेआम बिक रही है. कई होटल व रेस्टोरेंट पर ये अवैध गतिविधियां हो रही हैं. जिला प्रशासन ने रविवार रात को जिले में 6 जगहों पर अलग-अलग टीम ने छापा मारा. अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण के नेतृत्व में आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से मदिरापान एवं हुक्का पिलाने वाले होटल, ढाबों के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापा मारा.

यहां मिले हुक्का गुड़गुड़ाते हुए :छापे के दौरान नेचुरल कॉटेज में अवैध रूप से हुक्का पिलाने का मामला सामने आया. इस दौरान 8 हुक्के बरामद हुए. प्रशासन ने नेचुरल कॉटेज को सील कर दिया है. इसके साथ ही फूड के सैंपल भी लिए गए हैं. एक अन्य टीम ने कार्रवाई के दौरान आचमन ढाबा रायसेन रोड से मौके पर शराब पिलाने का मामला पकड़ा. जिला प्रशासन की टीम ने इसके परिसर को सील बंद करवा दिया. जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर दोनों रेस्टोरेंट के फूड लाइसेंस भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

अन्य परमिशन भी होंगी चेक :इसके साथ ही नगर निगम और अन्य विभागों की अनुमतियों को भी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आबकारी के पुराने बने प्रकरणों के आधार पर बावड़ियाकलां स्थित विन्टर रोज गार्डन, बैरागढ़ स्थित मोक्ष क्लब, केरवा रोड स्थित थ्री चेप्टर रेस्टोरेन्ट, एमपी नगर स्थित डी रंच रेस्टोरेन्ट एवं बैरागढ़ स्थित वाटर विले रेस्टोरेन्ट पर भी अलग-अलग टीमों द्वारा जांच एवं तलाशी की गई. अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्रनारायण ने बताया कि पुराने पंजीबद्ध प्रकरणों के आधार पर होटल-ढाबों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details