भोपाल। राजधानी भोपाल में आज सोमवार सुबह सभी लोग छठ पूजा में व्यस्त थे. उसी समय सुबह लगभग 7 बजे टैगोर नगर फेस 2 के टेंट गोदाम में भीषण आग लग गई. पास में ही लोग पूजा कर रहे थे गनीमत यह रही कि आग पर समय से काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. वहीं स्थानीय लोगों ने रहवासी क्षेत्र में टेंट हाउस गोडाउन होने का विरोध किया है.
टेंट हाउस गोडाउन में लगी भीषण आग jabalpur Fire Incident: आग का तांडव! LPG गैस भरते समय Van में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग
आग से इलाके में मचा हड़कंप:अवधपुरी थाने के थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आग लगने की वजह की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी की वजह से आगजनी की घटना हुई है. अचानक लगी इस आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, क्योंकि यह एक रहवासी इलाका है और आगजनी से लोग चिंता में आ गए थे. कॉलोनी में एक कुंड है जहां पर छठ पूजा के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे और अचानक ही आगजनी की घटना हो गई. रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और दमकल के वहां पहुंचने तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. बताया जा रहा है कि टेंट कारोबारी को इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
(Bhopal Fire News) (Fire in Tent House Godown Bhopal) (Fire Brigade Found Control Fire after 2 hours)